• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Pornography Case: Mumbai Police Opposed Raj Kundra's Bail Plea In Court, Said he Is A British Citizen, May Try To Escape From The Country

पोर्नोग्राफी केस:मुंबई पुलिस ने कोर्ट में राज कुंद्रा की जमानत याचिका का किया विरोध, कहा- वह ब्रिटिश नागरिक है; देश छोड़कर भाग सकता है

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पोर्नोग्राफी केस में जेल में बंद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्‌टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर मुंबई की सेशंस कोर्ट अब 20 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगी। तब तक उन्हें जेल में ही रहना होगा। मंगलवार (10 अगस्त) को राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी, जिसे टाल दिया गया है।

इस सुनवाई के दौरान पुलिस ने राज कुंद्रा की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कोर्ट से कहा कि उन्हें जमानत देने पर समाज में गलत संदेश जाएगा। पुलिस ने यह भी कहा कि अगर राज कुंद्रा को जमानत पर रिहा किया जाता है, तो वे दोबारा ऐसा अपराध फिर से कर सकते हैं और देश छोड़कर भी भाग सकते हैं। पुलिस ने ऐसा इसलिए कहा है, क्‍योंकि राज कुंद्रा के पास ब्रिटेन की नागरिकता है।

राज कुंद्रा की ओर से लगाई गई जमानत याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने अप्रैल में इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। उसका नाम न तो चार्जशीट में था और ना ही FIR में था। याचिका में कहा गया है कि चार्जशीट में नामित आरोपी जमानत पर बाहर हैं। साथ ही मजिस्ट्रेट की अदालत ने पहले उसकी जमानत को खारिज करने में गलती की है। राज कुंद्रा की याचिका में आगे कहा गया है कि पूरा आदेश अनुमानों पर आधारित है। मजिस्ट्रेट यह समझने में विफल रहे हैं कि आवेदक के खिलाफ कथित अपराध में उसकी कथित संलिप्तता दिखाने के लिए कोई सामग्री नहीं है।

राज कुंद्रा को जमानत देने पर समाज में गलत संदेश जाएगा
राज कुंद्रा की जमानत याचिका के जवाब में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को हुई सुनवाई में कोर्ट से कहा है कि यह अपराध गंभीर प्रवृत्ति का है। पुलिस इस मामले की अभी भी जांच करने में जुटी है कि बनाए गए सभी वीडियो आखिर कहां अपलोड किए गए थे। पुलिस ने अदालत से कहा कि अगर आरोपी को जमानत मिल जाती है, तो वह अश्लील वीडियो अपलोड करके इसी तरह के अपराध करना जारी रख सकता है। जिससे हमारी संस्कृति प्रभावित होगी और समाज में गलत संदेश जाएगा।

पुलिस ने यह भी कहा है कि राज कुंद्रा का इस मामले में आरोपी प्रदीप बख्‍शी से संबंध है। उसने प्रदीप से संपर्क करने और बाद में जांच से बचने की कोशिश भी की थी।

कोर्ट ने राज की अग्रिम जमानत याचिका भी की खारिज
पुलिस ने कहा कि भारत के बाहर वीडियो अपलोड होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि वह फिल्मी दुनिया से जुड़ा है। मामले में पीड़ित गरीब वित्तीय पृष्ठभूमि की महिलाएं हैं और अगर आरोपी जमानत पर बाहर आते हैं तो वे महत्वपूर्ण सबूत नहीं जुटा पाएंगी। इस मामले में अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 20 अगस्त की तारीख तय की है। इसके साथ ही मंगलवार को कोर्ट ने पिछले साल मुंबई पुलिस द्वारा पोर्न कंटेंट से संबंधित एक दर्ज मामले में राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज कर दी है।

राज कुंद्रा को 19 जुलाई को किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उन्‍हें पहले 27 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर रखा गया, जबकि किला कोर्ट (एस्प्लेनेड कोर्ट) ने बाद में उन्‍हें 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया। राज कुंद्रा के साथ ही उनके IT हेड रायन थॉर्प की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी थी। रायन की जमानत याचिका पर भी अब 20 अगस्त को ही फैसला आएगा।

एक बार पहले खारिज हो चुकी है राज कुंद्रा की जमानत याचिका
इससे पहले 28 जुलाई को किला कोर्ट ने राज कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट अभ‍ियोजन पक्ष के इस तर्क से संतुष्‍ट दिखा कि रिहाई के बाद राज कुंद्रा केस की जांच और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। पुलिस ने कोर्ट में यह भी बताया कि राज कुंद्रा के ख‍िलाफ उनके पास पक्‍के सबूत हैं और क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के दफ्तर से 68 एडल्‍ट वीडियोज जब्‍त किए हैं।

शर्लिन चोपड़ा ने अप्रैल में दर्ज करवाई थी FIR
इस पूरे मामले में शर्लिन चोपड़ा की गवाही अहम साबित हो सकती है। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से पहले ही शर्लिन चोपड़ा ने अप्रैल महीने में राज पर सेक्‍सुअल हैरेसमेंट को लेकर FIR दर्ज करवाई थी। शर्लिन से मुंबई पुलिस की टीम 8 घंटे की लंबी पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ के दौरान शर्लिन ने राज कुंद्रा और उनके संबंधों को लेकर कई खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने अपनी व्हाट्स ऐप चैट हिस्ट्री, अकाउंट की डिटेल और राज की कंपनी के साथ हुए उनके कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी भी सौंपी है। शर्लिन का यह भी आरोप है कि एक बिजनेस डील के सिलसिले में उनकी राज कुंद्रा से बात हुई थी, लेकिन फोन पर मेसेज में दोनों के बीच बहस हो गई थी। इसके बाद राज कुंद्रा उनके घर आए थे और जबरन उन्‍हें किस किया था। शर्लिन ने राज कुंद्रा को रोकने की कोश‍िश की थी, लेकिन वह डरी हुई भी थीं।

खबरें और भी हैं...