इंटरव्यू:राहुल रॉय के ब्रेन स्ट्रोक पर बायोग्राफी बनाने चाहते थे निर्माता नितिन कुमार गुप्ता, गलतफहमी के चलते नहीं बन पाई बात

किरण जैन2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

अभिनेता राहुल रॉय की फिल्म 'LAC: लिव द बैटल' थिएटर की बजाए ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता नितिन कुमार गुप्ता ने बताया कि मेकर्स इसे थिएटर में रिलीज करना चाहते थे हालांकि कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर अब उनके पास डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज के अलावा कोई विकल्प नहीं है। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, निर्माता ने फिल्म और राहुल रॉय से जुडी कुछ खास बातें शेयर की हैं।

ओटीटी पर रिलीज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं:

निर्माता बताते है, "दुःख है कि इस फिल्म को हम बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं कर पा रहे हैं। इस फिल्म को हमने कारगिल में एक शॉट में शूट किया है, हम चाहते थे कि ऑडियंस इसे बड़े पर्दे पर देखें हालांकि कोरोना की वजह से स्थिति बिलकुल सही नहीं है। थिएटर कब खुलेंगे, इस बात का इंडस्ट्री में किसी को अंदाजा नहीं है, ऐसे में फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने के अलावा कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है। हमारी फिल्म 95 प्रतिशत पूरी हो चुकी है, बस केवल वीएफएक्स का थोड़ा काम बाकी है। फिलहाल कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से बातचीत चल रही है, मुझे यकीन है कि हम जल्द से जल्द इस डील को लॉक कर देंगे। यदि सब प्लान के मुताबिक रहा तो हम फिल्म को जून महीने में रिलीज करेंगे।"

बता दें, पिछले साल फिल्म की शूटिंग के दौरान राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक आ गया था जिसके बाद उन्हें कारगिल से श्रीनगर एयरलिफ्ट कराया गया था। उसके बाद उनका मुंबई के नानावटी अस्पताल में इलाज चला। नितिन कुमार इस घटना पर आधारित एक फिल्म भी प्लान कर चुके थे। हालांकि राहुल के परिवार वालों ने इस पर आपत्ति जताई।

आस पास के लोगों ने अफवाह फैला दी:

इस बारे में नितिन बताते है, "देखिये, जिस दिन राहुल हेलीकाप्टर से कारगिल से श्रीनगर तक लिफ्ट हुए थे उस दिन हमारी इस विषय पर बातचीत हुई थी। मैंने उनके सामने इस घटना पर फिल्म बनाने की बात रखी थी और उन्होंने उस वक्त इसके लिए हामी भी भरी थी। डिस्कशन में हमने एक फिक्शन अकाउंट को जोड़ने का भी फैसला किया था। कहानी के मुताबिक एक आइलैंड पर मर्डर मिस्ट्री होती है जहां लीड एक्टर मर्डर होते हुए देखता है लेकिन बोल नहीं पाता।

राहुल को माइक्रो स्ट्रोक आया था और वो बातचीत करने की कंडीशन में थे। फिल्मी दुनिया में लिविंग लीजेंड की बायोग्राफी बनाना आम बात है और मैं भी इस इंसिडेंट पर फिल्म बनाना चाहता था। लेकिन उनके आस पास वालों ने इस मुद्दे को गलत तरीके से पेश किया और कुछ अफवाह फैला दी। जाहिर है अब ये प्लान कैंसिल हो गया है। हालांकि राहुल रॉय और मेरे बीच आज भी बातचीत होती है और हमारे बीच कोई मनमुटाव या गलतफहमी नहीं है।"

'LAC: लिव द बैटल' में राहुल रॉय के अलावा, बिग बॉस 14 का हिस्सा रहे निशांत सिंह मलखानी भी अहम रोल में नजर आएंगे।

खबरें और भी हैं...