‘मिसेज अंडरकवर’ में नजर आएंगी राधिका आप्टे:दिन में हाउस वाइफ और रात में बनेगी एजेंट, डायरेक्टर बोलीं- महिलाएं भी कर सकती हैं एक्शन सीन

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राधिका आप्टे की स्पाई अंडरकवर फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ के साथ फिल्म डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रही अनुश्री मेहता ने हाल ही में मीडिया से बात की। इस बातचीत के दौरान अनुश्री ने कहा कि अब लीडिंग एक्ट्रेस भी ऑन-स्क्रीन एक्शन सीन करने में नहीं हिचकिचा रही हैं।

काफी देर से ही सही, लेकिन आखिरकार हम ये समझ चुके हैं की फीमेल एक्ट्रेस भी एक्शन सीन करने के काबिल हैं।

हर हाउसवाइफ के लिए है ये फिल्म- अनुश्री
अनुश्री मेहता की फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ एक कॉमेडी स्पाई फिल्म है। इसमें राधिका आप्टे हाउस वाइफ के किरदार में हैं जो सीक्रेट अंडर कवर एजेंट भी हैं। फिल्म के ट्रेलर में राधिका साड़ी पहने, चाकू चलाते, सफाई करते हुए भी ऑन मिशन हैं और एक्शन सीन करते हुए दिख रही हैं।

हर हाउस वाइफ के लिए है ये फिल्म- अनुश्री
फिल्म के बारे में बात करते हुए अनुश्री ने कहा- एक होम मेकर होना ऐसी नौकरी है जिसके बदले में आपको कुछ नहीं मिलता। ये फिल्म मैंने अपनी मां और हर उस महिला के लिए बनाई है जो एक हाउस वाइफ है।

फिल्मों में एंटरटेनमेंट और मैसेज दोनों हो- अनुश्री
अनुश्री ने आगे कहा- किसी कहानी को इस तरीके से सुनाना कि इसमें कोई इंटरेस्ट ही न आए, ये मुझे पसंद नहीं है। मैं तो हिंदी मसाला फिल्मों की फैन हूं। मैं तो थिएटर में फिल्म देखते हुए ताली बजाती हूं और सीटी मारती हूं। तो मैं बिल्कुल वैसी ही फिल्ममेकर बनना चाहती हूं जो आपको एंटरटेन करते हुए मैसेज डिलीवर कर सकूं।

डायरेक्टर अनुश्री मेहता
डायरेक्टर अनुश्री मेहता

फीमेल एक्टर्स को एक्शन सीन करते देख अच्छा लगता है- अनुश्री
अनुश्री ने कहा- ज्यादातर हिंदी फिल्मों में मेल एक्टर्स ही एक्शन सीन करते हुए देखे जा सकते हैं। लेकिन, मुझे इस बात की खुशी है कि अब दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ जैसे एक्टर्स भी फिल्मों में अपने को-स्टार्स के साथ बराबरी से एक्शन सीन कर रहे हैं। हमने ये काफी देर से समझा कि फीमेल एक्टर्स भी उतनी ही आसानी से एक्शन और कॉमेडी सीन कर सकती हैं, जैसे मेल एक्टर्स।

बदलाव लाना भी फिल्म मेकर्स की जिम्मेदारी- अनुश्री
बदलती जेनरेशन के साथ कुछ चीजों का बदलना भी जरूरी है और मुझे लगता है फिल्म मेकर्स के तौर पर ये बदलाव लाना हमारी भी जिम्मेदारी है। जब कटरीना और दीपिका बड़ी फिल्मों में एक्शन करते दिखती हैं, ये फीमेल एक्टर्स का दायरा बढ़ा देता है।

जरूरी नहीं की फिल्म का हीरो कोई मेल एक्टर ही हो- अनुश्री
अनुश्री कहती हैं कि जब मैं ये फिल्म बना रही थी तब लोग मुझसे पूछते थे कि फिल्म का हीरो कौन है ? जब मैं कहती कि राधिका आप्टे तो वो मुझसे दोबारा पूछते की ठीक है, लेकिन हीरो कौन है ? तब मैं उनसे कहती कि हीरो वो होता है जो फिल्म को लीड करता है, जो कहानी को आगे लेकर जाता है, सिर्फ जेंडर के आधार पर मेल एक्टर ही हीरो नहीं होता।

ये फिल्म 14 अप्रैल को ZEE5 पर रिलीज होगी। फिल्म में राधिका आप्टे के साथ सुमित व्यास, राजेश शर्मा और साहेब चटर्जी लीड रोल में हैं।