गांधी-गोडसे एक युद्ध की रिलीज डेट का ऐलान:फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी 9 साल बाद कर रहे वापसी, 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर राजकुमार संतोषी 9 साल के लंबे ब्रेक के बाद फिल्म 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' के साथ वापसी कर रहे हैं। गुरुवार (15 दिसंबर) को फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है। इस फिल्म की कहानी महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की विपरीत विचारधाराओं को दिखाने वाली फिल्म है।

26 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

इस वीडियो में फिल्म 'घायल', 'दामिनी', 'अंदाज अपना अपना', 'पुकार', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'लज्जा' और 'खाकी' के सीन हैं। हालांकि, वीडियो में फिल्म के टाइटल और डेट के अलावा कुछ रिवील नहीं किया गया है। 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' की बात करें तो इसे संतोषी प्रोडक्शंस और PVR पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 26 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है।

राजकुमार संतोषी ने दी है कई हिट फिल्में

राजकुमार संतोषी इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे हैं। साल 1990 में राजकुमार ने अपनी पहली फिल्म 'घायल' बनाई थी। ये फिल्म उस दौर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने 'बरसात', 'दामिनी', 'अंदाज अपना अपना', 'चाइना गेट', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'फटा पोस्टर निकला हीरो' जैसी फिल्मों को बनाया है।

खबरें और भी हैं...