पॉपुलर टीवी शो 'रामायण' फेम एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया के ससुर भीखूभाई दयाभाई टोपीवाला का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी दीपिका ने खुद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैंस को दी है। अपनी इस पोस्ट में दीपिका ने ससुर के साथ अपनी खास बॉन्डिंग के बारे में बताया और दुख भी व्यक्त किया।
हमेशा मुझे अपनी बेटी ही माना
दीपिका ने पोस्ट में लिखा, "रेस्ट इन पीस। वह मेरे ससुर थे, लेकिन उन्होंने हमेशा मुझे अपनी बेटी होने का एहसास दिलाया। हमेशा मुझे सलाह देते थे। वे हमेशा कुछ अलग हटकर ही सोचते थे। पापा आप हमेशा याद आएंगे। आप हमारे दिलों में, हमारी प्रार्थनाओं में हमेशा रहोगे।" दीपिका की इस पोस्ट के बाद फैंस समेत कई सेलेब्स ने भी कमेंट कर उन्हें सांत्वना दी और इस मुश्किल घड़ी में हौसला दिया है।
दीपिका ने पोस्ट में अपने ससुर की फोटो और फैमिली के नोट को भी शेयर किया है। इस नोट में लिखा है-"दुनिया के लिए वे दूरदर्शी थे। ऐसे शख्स जो अपने समय से बहुत आगे की सोचते थे। अपनों के लिए वे ताकत थे। उनकी मौजूदगी सुकून भरी होती थी। उन्होंने हमें हिम्मत और गरिमा के साथ जीना सिखाया। वो ऐसे इंसान थे, जिसने हमें हमारे सपनों का पीछा करना सिखाया और जिंदगी को पूरी तरह से जिया। आप हमेशा याद रहेंगे, मनीबेन टोपीवाला।"
दीपिका ने 1991 में हेमंत टोपीवाला से की थी शादी
दीपिका ने भीखूभाई के बेटे हेमंत टोपीवाला से 1991 में शादी की थी, जो श्रृंगार बिंदी और टीप एंड टोस कॉस्मेटिक्स के मालिक हैं। दोनों की मुलाकात एक एड फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म 'सुन मेरी लैला' से की थी। इसके बाद वे कई फिल्मों सपॉर्टिंग किरदारों में भी दिखीं। हालांकि, उन्हें पहचान साल 1987 में मिली थी, जब रामानंद सागर ने उन्हें अपने सीरियल 'रामायण' में सीता के रोल में कास्ट किया था। इस सीरियल के बाद वह दुनियाभर में मशहूर हो गईं। असल जिंदगी में भी लोग उन्हें सीता माता ही मानने लगे थे। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान 'रामायण' को एक बार फिर प्रसारित किया गया था। तब भी दीपिका समेत सीरियल के सभी किरदार काफी चर्चा में रहे थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.