• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Ranbir Kapoor, Seen In Alia Bhatt's Mobile Wallpaper, Said On The News Of Trolling And Marriage 'There Is No Need To Take Them Too Seriously'

फैंस के सवाल-जवाब:आलिया भट्ट के मोबाइल वॉलपेपर में दिखे रणबीर कपूर, ट्रोलिंग और शादी की खबरों पर कहा- 'इन्हें ज्यादा सीरियसली लेने की जरुरत नहीं है'

एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल आलिया भट्ट- रणबीर कपूर की शादी की खबरें इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में आम हो चुकी हैं। खबरें हैं कि कपल अगले साल अप्रैल में शादी करने जा रहे हैं। इसी बीच आलिया का मोबाइल वॉलपेपर सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड रणबीर के साथ रोमांटिक पोज करती नजर आ रही हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने शादी की अफवाहों पर भी अपना रिएक्शन दिया है।

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल से एक वीडियो व्लॉग, 'अ डे इन द लाइफ ऑफ आलिया भट्ट' शेयर किया है। इस व्लॉग में आलिया ने फैंस के कुछ चुनिंदा सवालों के जवाब दिए हैं। इस दौरान एक फैन ने एक्ट्रेस से अपना मोबाइल कवर इमेज दिखाने के लिए कहा था। इस पर आलिया ने शर्माते हुए दिखाया है कि उनके वॉलपेपर में उनकी और रणबीर सिंह की रोमांटिक तस्वीर है।

इस सेशन के दौरान एक फैन ने आलिया से पूछा था कि वो सोशल मीडिया की ट्रोलिंग और नेगेटिविटी से कैसे डील करती हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं कहना चाहूंगी कि इन सब चीजों को सीरियसली नहीं लेना चाहिए। एक बहुत महान व्यक्ति ने मुझसे कहा था, कभी कामयाबी को दिमाग में और नाकामयाबी को दिल पर नहीं लेना चाहिए। इसी तरह आपको तारीफों को सिर पर और बुराई और नेगेटिविटी को दिल पर नहीं लेना चाहिए।'

शादी के सवाल पर आलिया ने साधी चुप्पी

इस व्लॉग के दौरान आलिया ने कहा कि 'मुझसे सैकड़ों लोगों ने सवाल किए हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर लोग मुझसे यही पूछ रहे हैं कि मैं शादी कब करूंगी।' इतना कहते हुए आलिया ने सवाल अधूरा छोड़ दिया है।

बता दें कि पहले खबरें थीं कि कपल पहले दिसम्बर में शादी करने वाला था, लेकिन दोनों ने अपने वर्क कमिटमेंट के चलते शादी पोस्टपोन कर दी है। अब आलिया और रणबीर अगले साल अप्रैल में शादी करेंगे।

खबरें और भी हैं...