बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों विवाद में फंस गई हैं। दरअसल रवीना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सफारी में एंजॉय करती हुई नजर आ रही थीं। सफारी के दौरान उनकी जीप टाइगर के काफी करीब दिखाई दे रही हैं। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया।
हालांकि अब रवीना ने इस पर रिएक्ट किया। साथ ही उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि जिस गाड़ी से वो घूम रही थीं, वो वन विभाग की लाइसेंस गाड़ी थी और इसमें उनके साथ गाइड और ड्राइवर भी मौजूद थे।
ये वन विभाग की लाइसेंस गाड़ी है
रवीना ने अपने पहले पोस्ट में एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के क्लिप शेयर किए और उसके कैप्शन में लिखा, 'एक टाइगर डिप्टी रेंजर की मोटरसाइकिल के पास आ गया था। कोई ये नहीं बता सकता है कि टाइगर कब और कैसे रिएक्ट करेगा। ये वन विभाग की लाइसेंस गाड़ी है, इसमें उनके गाइड और ड्राइवर होते हैं। जो इतने ट्रेंड होते हैं कि उन्हें बाउंड्री और कानून का पता होता है।'
टाइगर्स जहां घूमते हैं, वहां के राजा होते हैं
रवीना ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा, 'टाइगर्स जहां घूमते हैं, वहां के राजा होते हैं। हम उन्हें चुपचाप देखते हैं। कोई अचानक हरकत उन्हें चौंका भी सकती है।'
हम टूरिज्म पथ पर थे, जिसे बाघ अक्सर पार करते हैं
रवीना ने तीसरे पोस्ट में लिखा, 'हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमने अचानक कोई एक्शन नहीं लिया, बल्कि शांत बैठे और हमने बाघिन को आगे बढ़ते हुए देखा। हम टूरिज्म पथ पर थे, जिसे बाघ अक्सर पार करते हैं। इस वीडियो में नजर आ रही बाघिन केटी को भी गाड़ियों के पास आने और गुर्राने की आदत है।'
रवीना को टाइगर रिजर्व बहुत पसंद हैं
रवीना को मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व खूब पसंद आते हैं। वो अक्सर इनमें घूमने आती रहती हैं। STR (सतपुड़ा टाइगर रिजर्व) में टाइगर की सफारी के बाद वो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचीं और वहां खूब एंजॉय किया। इस दौरान उन्होंने कैमरे से खुद टाइगर की तस्वीरें भी खींची थीं।
KGF 2 में आखिरी बार नजर आई थीं रवीना
रवीना टंडन ने 1991 में आई फिल्म 'पत्थर के फूल' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड 'लक्स न्यू फेस ऑफ द ईयर' से नवाजा गया था। वहीं रवीना को 2001 में उनकी फिल्म 'दामन' के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। रवीना आखिरी बार KGF 2 में नजर आई थीं।
रवीना टंडन ने की बांधवगढ़ सफारी:कैमरे से खुद खींची टाइगर की तस्वीरें; भोपाल में मूवी की शूटिंग में बिजी हैं एक्ट्रेस
एनीमल लवर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व खूब पसंद आते हैं। वे अक्सर इनमें घूमकर इंजॉय करती हैं। STR (सतपुड़ा टाइगर रिजर्व) में टाइगर की सफारी के बाद वे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचीं और खूब इंजॉय किया। उन्होंने कैमरे से खुद टाइगर की तस्वीरें भी खींची। रवीना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टाइगर के फोटो और वीडियो भी शेयर किए हैं। रवीना ने हाल ही में भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में टाइगर को पत्थर फेंकते युवकों का वीडियो शेयर कर नाराजगी जताई थी।पढ़ें पूरी खबर...
रवीना टंडन और बेटी की सतपुड़ा सफारी, तस्वीरें:MP में 5 दिन गुजारे, खूबसूरत फोटो शेयर कीं; फैन्स बोले- दोनों बहनें दिख रहीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बेटी राशा के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 5 दिन जंगल सफारी की। अंखियों से गोली मारे गर्ल KGF-2 मूवी के सक्सेस को इंजॉय कर रही हैं। उन्होंने खूबसूरत जंगल के टूर की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फैन्स इन तस्वीरों पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई दोनों को दो बहनें लगने जैसा कम्पेयर कर रहा है तो कोई रवीना को उनकी बेटी से ज्यादा यंग बता रहा है। रवीना टंडन ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में ‘पत्थर के फूल’ से की थी। सोशल मीडिया पर उनके 70 लाख फॉलोअर्स हैं।पढ़ें पूरी खबर...
टाइगर पर पत्थर फेंकने से एक्ट्रेस रवीना टंडन नाराज:शेयर किया VIDEO; वन विहार की डायरेक्टर बोलीं- ऐसे बदनाम करना गलत
भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में टाइगर को पत्थर मारने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने नाराजगी जताई है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका VIDEO शेयर किया। इसमें वन विहार के मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े किए हैं। एक्ट्रेस ने लिखा- ये बदमाश, बाघों पर पथराव करते हैं। बाघ के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। हालांकि, वन विहार मैनेजमेंट ने इस मामले में पहले से जांच किए जाने का दावा किया है।पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.