पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बॉलीवुड पटरी पर लौट आया है, पिछले हफ्ते करीब दर्जन भर फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस की गई। सोमवार को भी 3 बड़ी फिल्मों का अनाउंसमेंट हुआ। जिसमें कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 भी शामिल है। फिल्म 19 नवंबर को रिलीज होगी। इसकी खबर कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो के जरिए शेयर की, जिसमें वे राजपाल यादव के साथ नजर आ रहे हैं।
अनेक सितंबर में होगी रिलीज
आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। अनेक 17 सितंबर को रिलीज होगी। अनेक का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने किया है। वहीं प्रोडक्शन भूषण कुमार का है। आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर की है। जिसमें लिखा है - नाम अनेक, लेकिन रिलीज डेट एक।
INDO - POLISH FILM... #NoMeansNo - an Indo-Polish production - was filmed in #Poland and #India in three languages: #Hindi, #Polish and #English... Stars debutant #DhruvVerma, #GulshanGrover, #SharadKapoor and #Polish actors... Directed by Vikash Verma... 22 March 2021 release. pic.twitter.com/tEmDr5Tkey
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2021
इंडो-पोलिश फिल्म नो मीन्स नो
इंडिया और पौलेंड के जॉइंट वेंचर के तौर पर तैयार हुई फिल्म नो मीन्स नो की रिलीज डेट भी कन्फर्म हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खबर शेयर की। फिल्म की शूटिंग इंडिया-पौलेंड में हुई है। जो तीन भाषाओं पोलिश, हिंदी और अंग्रेजी में 22 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में ध्रुव वर्मा, गुलशन ग्रोवर, शरद कपूर ओर पोलिश एक्टर नजर आएंगे। डायरेक्शन विकाश वर्मा का है।
कटरीना कैफ की बहन की डेब्यू फिल्म
सूरज पंचोली और कटरीना कैफ की बहन ईसाबेल कैप की फिल्म टाइम टू डांस का पोस्टर और रिलीज डेट सामने आ गई है। ईसाबेल फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। फिल्म 12 मार्च को रिलीज होगी। डायरेक्शन स्टेनली डिकोस्टा ने किया है। प्रोडक्शन लिजेल डिसूजा का है। हालांकि यह फिल्म थिएटर में नहीं नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.