• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Renuka Shahane, Riteish Deshmukh, Dia Mirza Urmila SLAMS Kangana Ranaut For Comparing Mumbai With PoK : Renuka Says, 'Maybe It Was Naive Of Me To Expect Any Better From You'

कंगना रनोट पर गुस्सा:पीओके से मुंबई की तुलना पर भड़के बॉलीवुड सेलेब्स; रेणुका शहाणे ने बताया बेहद घटिया, उर्मिला बोलीं- सिर्फ अहसानफरामोश ही ऐसा कर सकते हैं

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
रेणुका शहाणे ने कंगना के बयान का विरोध किया तो कंगना बोलीं शायद आप भी खून के प्यासे गिद्धों की तरह मेरे मांस के टुकड़े का इंतजार कर रही थीं।
  • कंगना रनोट ने ट्वीट में लिखा था इन दिनों मुंबई में पीओके जैसा महसूस हो रहा है
  • शुक्रवार को ट्वीट कर कहा- 9 को मुंबई आऊंगी, किसी के बाप में दम है तो रोक ले

सनसनीखेज बयानों से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट ने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी। जिसके बाद कई सेलेब्स ने उनके इस बयान पर आपत्ति जताते हुए अपने-अपने तरीके से विरोध किया है। रेणुका शहाणे ने कंगना से पूछा कि आपने इतनी घटिया तुलना कैसे कर दी? वहीं, उर्मिला मातोंडकर ने तो उन्हें अहसानफरामोश कह दिया।

रेणुका ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘प्रिय टीम कंगना मुंबई वो शहर है जहां बॉलीवुड स्टार बनने का आपका सपना पूरा हुआ है, आपसे इस शानदार शहर के प्रति कुछ सम्मान दिखाने की उम्मीद की जाती है। ये घटिया है कि आपने पीओके के साथ मुंबई की तुलना कैसे कर दी।’’ इसके बाद उन्होंने गुस्से में लाल इमोजी के साथ मराठी में लिखा, 'उछलती हुई जीभ और वाहवाही...'

कंगना बोलीं- आप भी मेरे मांस का इंतजार कर रही थीं

रेणुका के ट्वीट के बाद कंगना ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, ‘‘प्रिय रेणुका जी जब किसी सरकार के खराब प्रशासन की आलोचना की जाती है, तो वह प्रशासित होने वाली जगह भी उसी के बराबर होती है। मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि आप इतनी भोली हैं, क्या आप भी खून के प्यासे गिद्धों की तरह इंतजार कर रही थीं कि मेरे मांस का एक टुकड़ा मिल जाए? आपसे बेहतर की उम्मीद थी।’’

रेणुका बोलीं- आपकी तुलना बिल्कुल गलत थी

इसके बाद रेणुका ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, ‘‘प्रिय टीम कंगना मैं भी सरकार की आलोचना के लिए तैयार हूं, लेकिन 'मुंबई में पीओके की तरह महसूस हो रहा है' ये मुझे मुंबई और पीओके के बीच सीधी तुलना की तरह लगा। आपकी ये तुलना वास्तव में एक खराब अंदाज में थी। एक मुंबईकर होने के नाते मुझे ये पसंद नहीं आया। शायद ये मेरा भोलापन ही हो कि मैंने आपसे कुछ बेहतर की उम्मीद की थी।’’ इसके बाद कंगना ने लिखा, ‘‘पीओके भी हिंदुस्तान है, केवल सरकार ही अलग है और इससे ही सारा फर्क पड़ता है।’’

उर्मिला ने बताया अहसानफरामोश

कंगना के बयान को लेकर भड़कीं उर्मिला ने लिखा, ‘‘महाराष्ट्र भारत का सांस्कृतिक और बौद्धिक चेहरा है... ये महान शिवाजी महाराज की भूमि है। मुंबई ने लाखों भारतीयों का पेट भरा है और उन्हें नाम, पैसा और शोहरत दी है। सिर्फ अहसानफरामोश ही इसकी तुलना पीओके से कर सकते हैं। हैरान और गुस्से में हूं। #अब बस बहुत हुआ #आमची मुंबई #मुंबई मेरी जान #जय महाराष्ट्र।’’

दीया मिर्जा

दीया मिर्जा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘मुंबई मेरी जान। लगभग 20 सालों से यहां रह रही हूं और काम कर रही हूं। 19 साल की उम्र में अपने पैरों पर खड़ी होने के लिए यहां आई थी। इस शहर ने मुझे खुले हाथों से गले लगाया और मुझे सुरक्षित रखा। एक महानगरीय, समावेशी, विविधता वाला सुंदर शहर।’’

रितेश देशमुख

मीरा चोपड़ा

कंगना बोलीं- मैं मुंबई आ रही, किसी के बाप में दम है तो रोक ले

इसी बीच शुक्रवार को कंगना ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने देखा कि बहुत से लोग मुझे मुंबई वापस नहीं आने को लेकर धमका रहे हैं, इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं आने वाले सप्ताह में 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करूंगी, मैं वो समय भी बताऊंगी जब मैं मुंबई हवाई अड्डे पर उतरूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।' कंगना ने ये बात भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखी। जिसमें उन्होंने लिखा था, 'किसी के पिता की जागीर है मुम्बई? ये महाराष्ट्र में क्या हो रहा है?'

कंगना ने पीओके से की थी मुंबई की तुलना

कंगना ने गुरुवार को किए अपने ट्वीट में शिवसेना सांसद संजय राउत पर मुंबई लौटकर नहीं आने की धमकी देने का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘‘शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मुंबई लौटकर मत आना, मुंबई की गलियों में आजादी के नारे लगने के बाद अब खुली धमकियां, मुंबई क्यों पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह लग रही है?’’

खबरें और भी हैं...