सुशांत सिंह राजपूत केस में मुख्य आरोपी के तौर पर रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया से लम्बे समय तक दूरी बनाए रखी। अब वे धीरे-धीरे नॉर्मल लाइफ में वापसी कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज ऑप्शन ओपन कर दिया है। रिया का कहना है मदद, मदद होती है। चाहे छोटी हो या बड़ी।
रिया ने की मदद की पेशकश
रिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखती हैं- मुश्किल वक्त की मांग है एक रहें। छोटी या बड़ी, मदद सिर्फ मदद होती है। मुझे सीधे मैसेज करें, यदि मैं किसी तरह आपकी मदद कर सकती हूं तो। मैं पूरी कोशिश करूंगी। अपना ध्यान रखिए, दयालु रहिए। गौरतलब है कि रिया ने सुशांत के फैन्स द्वारा लगातार मिल रही धमकियों के बाद सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डायरेक्ट मैसेज और कमेंट्स ऑप्शन ऑफ कर दिया था।
चेहरे में दिखाई देंगी रिया
रिया चक्रवर्ती इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन स्टारर चेहरे में नजर आएंगी। गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग सुशांत की मौत से पहले ही हो चुकी थी। मुख्य आरोपी बनाए जाने के बाद रिया का चेहरा फिल्म के पोस्टर्स में नहीं दिखाई दिया था। बाद में ट्रेलर में कुछ सैकंड्स के लिए रिया दिखाई दी थीं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.