गम में डूबा देश:मोदी बोले- लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं; वे स्वर और स्नेह के रूप में हमेशा साथ रहेंगीं

एक वर्ष पहले

भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया है। लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया के चलते 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। 'भारत रत्न' लता मंगेशकर के निधन पर पूरा देश दुखी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत देश की कई बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि दी है।

प्रधानमंत्री ने जताया शोक

PM मोदी ने स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'आज हम सभी के लिए बहुत दुखद खबर आई है। हमारी लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं। परमात्मा में विलीन हो गईं। कल ही वसंत पंचमी का पर्व था। हम मां शारदा की आराधना कर रहे थे। आज सुरों की देवी लता जी ब्रह्मलोक की अनंत यात्रा पर चली गईं। उनका विस्तार सिर्फ गानों तक ही नहीं था। मेरे जैसे अनेक लोग हैं जो गर्व से कहेंगे कि लता दीदी के साथ उनका निकट संबंध था। वे लता जी के प्रति अपना स्नेह जताते हुए हर पल मिलेंगे। इससे पता चलता है कि लताजी के व्यक्तित्व की विशालता कितनी बड़ी है।'

'वे अपने संबंधों को संवेदनाओं से सिंचित करती थीं। आज हम सब दुखी हैं। पूरा देश दुखी है। लता जी जैसी आत्माएं सदियों में कभी-कभी वरदान की तरह मिलती हैं। उनसे भारत को देखने का एक नया नजरिया मिला। दुनिया में आप कहीं भी चले जाएं लता जी को चाहने वाले जरूर मिलेंगे। आज वे भले ही हमारे बीच भौतिक रूप से न हों, लेकिन स्वर और स्नेह के रूप में हमेशा रहेंगी। मैं भारी मन से लता जी को श्रद्धांजलि देता हूं।'

इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके भी उन्हें श्रद्धांजलि दी थी..

देश के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री ने ट्वीट किया- सौभाग्यशाली हूं कि मुझे लता दीदी का स्नेह प्राप्त होता रहा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

क्रिकेटर विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा, संगीत और यादों के लिए धन्यवाद।'

म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जताया शोक

शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने जताया शोक

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दी श्रद्धांजलि

​​शरद पवार ने दी श्रद्धाजंलि

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने जताया शोक

आंनद महिंद्रा ने पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा- यह अपूरणीय क्षति है

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने ट्वीट किया- लता जी का निधन हृदय विदारक है

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी विनम्र श्रदाजंलि

पाकिस्तान के मंत्री ने ट्वीट कर दी श्रद्धाजंलि

लता जी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.....

खबरें और भी हैं...