वेडिंग एनिवर्सरी पर जेनेलिया डिसूजा ने शेयर किया मजेदार वीडियो:रितेश देशमुख को अलग अंदाज में किया विश, ग्रे हुडी में की ट्विनिंग

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा का मस्तीभरा अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आता है। सोशल मीडिया पर जेनेलिया और रितेश के हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाले रील्स अक्सर देखने को मिलते है। हालही में कपल ने 3 फरवरी को अपनी 11वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है। इसी बीच अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के खास मौके पर जेनेलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।

ग्रे हुडी में ट्विनिंग करते दिखे रितेश- जेनेलिया

इस फनी रील वीडियो में जेनेलिया पति से कह रही हैं, 'मैं तुम्हारे लिए पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं।' जिसके जवाब में रितेश ने कहा, 'तुम तो सारा दिन मुझसे ही लड़ती रहती हो।' इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'हां तो, तुम ही तो मेरी दुनिया हो।' वीडियो में जेनेलिया और रितेश ग्रे कलर की मैचिंग हुडी में नजर आ रहे हैं। दोनों के इस मजेदार वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'एनिवर्सरी के दिन एक रील तो बनता है'।

मराठी फिल्म वेद में साथ नजर आए थे

रितेश और जेनेलिया को हाल ही में मराठी फिल्म वेद में साथ देखा गया था। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी लगभग 10 सालों बाद बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई दी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है। आखिरी बार कपल फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' में साथ नजर आया था।

खबरें और भी हैं...