'RRR' बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तीसरे हफ्ते के दूसरे दिन यानी 16 दिनों में ही 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड बिजनेस कर लिया है। आमिर खान की 'दंगल' और प्रभास की 'बाहुबली-2' के बाद 'RRR' 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली तीसरी इंडियन फिल्म भी बन गई है।
'RRR' ने तीसरे हफ्ते के दूसरे दिन कमाए 21 करोड़
मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट स्टारर 'RRR' ने तीसरे हफ्ते के दूसरे दिन (शनिवार) यानी 16वें दिन 21.68 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड बिजनेस किया है। वहीं फिल्म ने तीसरे हफ्ते के पहले दिन (शुक्रवार) 21.68 करोड़ रुपए कमाए थे। इससे पहले फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 259.88 करोड़ और पहले हफ्ते में 709.36 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
राम चरण और जूनियर एनटीआर 1000 करोड़ क्लब एक्टर्स की लिस्ट में शामिल
इस लिहाज से डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ने 16 दिन में अब तक टोटल 1003.35 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। 'RRR' राम चरण और जूनियर एनटीआर की पहली फिल्म है, जो 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। इन दोनों से पहले आमिर खान, प्रभास और राणा दुगुबती 1000 करोड़ क्लब एक्टर्स बन चुके हैं।
'RRR' के हिंदी वर्जन ने 16 दिन में 221 करोड़ रुपए कमाए
वहीं तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर कर बताया कि 'RRR' के हिंदी वर्जन ने इंडिया में तीसरे हफ्ते के दूसरे दिन यानी 16वें दिन 7.50 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म ने तीसरे हफ्ते के पहले दिन 5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इससे पहले फिल्म के हिंदी वर्जन ने दूसरे हफ्ते में 76 करोड़ और पहले हफ्ते में 132.59 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इस लिहाज से फिल्म के हिंदी वर्जन ने 16 दिन में अब तक टोटल 221.09 करोड़ रुपए कमाए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.