एसएस राजामौली की एक्शन थ्रिलर RRR- राइज रोर रिवॉल्ट का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 3.15 मिनट के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीन दिखाए गए हैं। फिल्म की कहानी तेलुगु फ्रीडम फाइटर्स अल्लूरी सीताराम राज और कोमाराम भीम पर आधारित है। ट्रेलर में दोनों की दोस्ती को दिखाया गया है। फिल्म 7 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
निजाम-ब्रिटिशर्स और अल्लूरी-कोमाराम के बीच की जंग
कहानी 1920 के वक्त की है, जिसमें अल्लूरी और कोमाराम को ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया गया है। हालांकि पहले ये दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बताए गए हैं, बाद में एक हादसा इन्हें दोस्त बना देता है। फिल्म में रामचरण के दोनों लुक भी काफी प्रॉमिसिंग लगे हैं। फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी।
जरा सा ही नजर आए आलिया और अजय
तीन मिनट के ट्रेलर में अजय देवगन और आलिया भट्ट को महज चंद सैकंड्स का स्क्रीन अपीयरेंस मिला है। ट्रेलर में कहानी के एक्शन, इमोशन और देशभक्ति से जुड़े हिस्से को बताया गया है। फिल्म में जूनियर एनटीआर, रामचरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन ऑलिविया मॉरिस, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी नजर आए हैं। फिल्म की कहानी केवी विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.