एक्टर मीजान जाफरी ने जाहिर की नाराजगी:बोले- मेरे दोस्त शराब, ड्रग्स पर पैसे बहा देंगे,आग में झुलसे लोगों की मदद नहीं कर सकते

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हाल ही में एक्टर मीजान जाफरी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपने रईस दोस्तों को लेकर नाराजगी जाहिर की। दरअसल, जावेद जाफरी के बेटे मीजान ने अपने दोस्तों से मुंबई के स्लम में लगी आग में झुलसे लोगों की मदद करने के लिए साथ मिलकर काम करने की अपील की थी। जब उन्हें अपने दोस्तों की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो मीजान भड़क गए।

मुंबई के स्लम में लगी थी आग

बीते दिनों मुंबई के अप्पा पड़ा मलाड ईस्ट के स्लम में आग लग गई थी।
बीते दिनों मुंबई के अप्पा पड़ा मलाड ईस्ट के स्लम में आग लग गई थी।

मीजान ने इन लोगों की मदद के लिए अपने दोस्तों से महीने के 4000 रुपए डोनेट करने के लिए कहा। दोस्तों से कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर मीजान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- यूं तो इनके पास बहुत पैसे हैं, खाने-पीने, शॉपिंग करने और शराब और ड्रग्स पर पैसे बहाने से पहले सोचते तक नहीं हैं..मैंने लोगों की मदद करने को क्या बोल दिया, इन्होंने हाथ खड़े कर दिए....

मुंबई पुलिस ने चिट्स बनाकर प्रोसेस को आसान बनाया- मीजान
मीजान ने पोस्ट के जरिए बताया कि कुछ दिनों पहले अप्पा पड़ा मलाड ईस्ट स्लम में आग लग गई थी। मुझे सोशल मीडिया से इस घटना के बारे में और जानकारी मिली। मेरी आंटी मलाड गई थीं। वहां करीब 2000 से ज्यादा परिवारों के घर आग में झुलस गए।

इस आग में करीब 2000 लोगों की झोपड़ियां झुलस गईं।
इस आग में करीब 2000 लोगों की झोपड़ियां झुलस गईं।

आंटी ने मुझे रियल टाइम वीडियो और फोटो भेजे- मीजान
मेरी आंटी ने वहां पहुंचकर मुझे और फोटो और वीडियो भेजी। कई कम्युनिटी के लोग आग में झुलसे लोगों के परिवार की मदद करने के लिए वहां मौजूद थे। मुंबई पुलिस के कुछ लोगों ने कहा कि अगर आप इनकी कोई मदद करना चाहते हैं तो हम आपको चिट्स बनाकर दे सकते हैं ताकि इन लोगों तक खाना, राशन और दवाइयों जैसी मदद सिस्टेमेटिक तरीके से पहुंच सके।

मैं इस बात से दुखी हूं- मीजान
मीजान ने आगे लिखा- अगले दिन मैंने अपने दोस्तों से इस बारे में बात की। लेकिन, मुझे ये देखकर काफी हैरानी हुई कि मेरे दोस्तों में से कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। मुझे ये देखकर काफी दुख हुआ।

ये लोग डिनर पर, पार्टी करने पर, शॉपिंग करने पर, यहां तक की शराब और ड्रग्स पर पैसे बहा देंगे। लेकिन, कुछ लोगों के लिए 4000 रुपए का राशन देने के लिए इन्होने मना कर दिया। मैं कुछ सीखाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं और न ही मैं इस बारे में कोई भी बात करना चाहता हूं। लेकिन, मुझे इस बात का काफी दुख है।

इस हादसे के बाद मीजान जाफरी खुद स्पॉट पर पहुंचे और लोगों से बात की।
इस हादसे के बाद मीजान जाफरी खुद स्पॉट पर पहुंचे और लोगों से बात की।

मैंने ये बात सिर्फ इसलिए शेयर की है ताकि मैं लोगों से अपना नजरिया शेयर कर सकूं। मैं चाहता हूं कि अगर आप किसी जरुरतमंद की मदद कर सकते हैं तो जरुर करें।

लोगों को इस हालत में देखने के बाद मदद करता रहुंगा
अगले दिन मैं खुद मलाड के स्लम गया। पुलिस ने हमें सप्लाई पहुंचाने के लिए चिट्स दीं थीं। स्लम में लोगों की ऐसी हालत देखने के बाद मैंने आगे भी मदद जारी रखने का मन बना लिया है।

मैंने सिर्फ अपनी आंटी और केकी भाई की मदद से करीब 200 से ज्यादा राशन के पैकेट्स इन लोगों तक पहुंचाए हैं। अगर मैं अकेले इतना कर सकता हूं, तो हम सब साथ मिलकर कितना बदलाव ला सकते हैं।

जितना हो सके, लोगों कि मदद करें- मीजान
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस कम्युनिटी या बैकग्राउंड से आते हैं, आखिर हम सब इंसान ही तो हैं। जिस भी तरीके से हो सके, अपने आस-पास मौजूद लोगों की मदद करिए।

आप में से कुछ लोग सिर्फ इस पोस्ट को पढ़कर- लाइक करेंगे और आगे बढ़ जाएंगे लेकिन अगर मैं आप में से किसी एक का भी मन बदल पाया हूं, तो ये सब कुछ सही है।

स्लम में लोगों की ऐसी हालत देखने के बाद मैंने आगे भी मदद जारी रखने का मन बना लिया है : मीजान
स्लम में लोगों की ऐसी हालत देखने के बाद मैंने आगे भी मदद जारी रखने का मन बना लिया है : मीजान

अगर नहीं, तो इंशाअल्लाह मैं आगे भी इस काम में लगा रहुंगा। सबको ढेर सारा प्यार और रमदान मुबारक! साथ ही मुंबई पुलिस के उन साथियों का भी शुक्रिया जिन्होंने वालंटियर करने की प्रोसेस को इतना आसान बना दिया।

मीजान जाफरी ने फिल्म ‘मलाल’ के साथ एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके अलावा ‘हंगामा 2’ में भी मीजान नजर आ चुके हैं। इस साल मीजान दिव्या खोसला कुमार के साथ ‘यारियां 2’ में नजर आएंगे।