• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • राहा के जन्म के बाद अपने करियर पर बोलीं आलिया , Said Right Now My First Priority In My Life Is My Daughter

राहा के जन्म के बाद अपने करियर पर बोलीं आलिया:कहा- फिलहाल मेरी लाइफ में पहली प्राथमिकता मेरी बेटी है

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बीते साल 2022 में रणबीर कपूर से शादी की है। वहीं कुछ महीने उन्होंने बेटी राहा कपूर को जन्म दिया हैं। इन दिनों एक्ट्रेस मदरहुड को इंजॉय कर रही हैं। हालांकि वह अपनी फिल्मों को लेकर भी काफी चर्चा में है। दरअसल, आलिया जल्द ही ब्रह्मास्त्र के बाद हालीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में नजर आने वाली हैं, जिसकी झलक हाल ही में देखने को मिल थी। इस बीच आलिया वरुण धवन के साथ एक इवेंट में शिरकत करती नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की हैं। इसी दौरान का एक वीडियो सामने आया हैं । इवेंट के दौरान पैपराजी ने एक्ट्रेस से सवाल किया कि क्या बेटी राहा के आने के बाद उनका करियर धीमा पड़ गया है, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि यह संभव है। जबकि वरुण धवन ने कहा कि वह कभी भी धीमी नहीं होंगी, जिस पर आलिया कहती हैं, 'इस समय मेरे जीवन में मेरी नंबर 1 प्राथमिकता मेरी बेटी है, जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं। लेकिन मेरा पहला प्यार, आप कह सकते हैं कि एक सिनेमा और काम भी है। इसलिए, मैं कोशिश करूंगी। शायद, यह क्वांटिटी से ज्यादा क्वॉलिटी होगी, जो कि कोई बुरी बात नहीं है'।

वीडियो देख फैंस ने की आलिया की तारीफ
आलिया के इस जवाब पर फैंस का भी रिएक्शन देखने को मिला है। हर कोई एक्ट्रेस की तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'बेटी को जन्म देने के बाद आप इतनी जल्दी नॉर्मल लाइफ में लौट आई हो। आप प्रेरणा हो।' तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वह सही कह रही हैं'। एक साल के बाद वह अपना करियर दोबारा शुरू कर सकती हैं। बेबी उनकी पहली प्राथमिकता है, जो कि मेरी भी होगी ही'।

खबरें और भी हैं...