टाइगर श्रॉफ ने फ्लिप करते हुए शेयर किया वीडियो:बोले- छुट्टी लेनी चाहिए थी पर प्लेग्राउंड मिल गया, यूजर्स बोले- बस करिए, चक्कर आ रहे हैं

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने फ्लिप करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टाइगर आसानी से फास्ट फ्लिप करते हुए दिख रहे हैं। टाइगर ने अपनी शानदार कार्टव्हील स्किल के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा- टेक्निकली तो मुझे ऑफ लेना चाहिए था, लेकिन मुझे प्लेग्राउंड मिल गया।

फिटनेस मास्टर हैं टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ न सिर्फ जिम में वर्कआउट करते हैं बल्कि मार्शल आर्ट, वेटलिफ्टिंग और एक्रोबेटिक्स की भी ट्रेनिंग ले चुके हैं। टाइगर अपने फिटनेस रूटीन से हर तरह के वर्कआउट वीडियो शेयर करते हैं।

पिछले साल कृति सेनन ने कॉफी विद करण शो में कहा था की वो टाइगर को कभी डेट नहीं करेंगी क्योंकि टाइगर बहुत ज्यादा फ्लिप करते हैं। इस लाइन का मतलब था कि टाइगर आसानी से पलट जाते हैं।

यूजर्स बोले- बस करिए, हमें चक्कर आ जाएंगे

टाइगर को तेजी से फ्लिप करते हए देखकर कई यूजर्स ने उन्हें रुकने के लिए कहा। एक यूजर ने लिखा- बस करिए सर, हम जैसे नॉर्मल लोगों को ये देखकर चक्कर आ जाएंगे। वहीं, एक यूजर ने लिखा- क्रेजी फॉर एक्शन,आप बेस्ट हैं।

टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्में
जल्द ही टाइगर अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आएंगे। इसके अलावा टाइगर कृति सेनन के साथ फिल्म गणपत में भी दिखेंगे।

खबरें और भी हैं...