'एक हिंदू लड़की से शादी करना आसान नहीं था':सलीम खान बोले- ससुर को मेरे धर्म से दिक्कत थी, उन्होंने कहा, पढ़े-लिखे तो हो,बस रिलीजन एक्सेप्टेबल नहीं है

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

लीजेंड्री राइटर सलीम खान ने बेटे अरबाज के नए चैट शो में अपनी शादी और इससे हुई दिक्कतों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि एक हिंदू लड़की से शादी करना आसान नहीं था। सलीम का कहना है कि जब वो पहली बार सुशीला के घरवालों से मिलने पहुंचे तो काफी डरे हुए थे। सुशीला के पिता ने सलीम से कहा कि वो अच्छे परिवार से आते हैं, पढ़े लिखे हैं लेकिन उनके धर्म को वो लोग स्वीकार नहीं कर सकते।

बाद में सलीम ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि भले ही उनकी जिंदगी में लाख दिक्कतें आएंगी लेकिन ये धर्म की बेड़िया कभी उनके जीवन में रोड़ा नहीं बनेंगी। गौरतलब है कि सलीम खान ने सुशीला चरक से 1964 में शादी की थी। शादी के बाद सुशीला का नाम सलमा खान हो गया।

सुशीला के घरवालों से मिलते वक्त काफी नर्वस था- सलीम
अरबाज खान ने हाल ही में अपना नया चैट शो लॉन्च किया है। इस शो के पहले गेस्ट के तौर पर उन्होंने अपने पिता सलीम खान को इनवाइट किया था। बातचीत के दौरान अरबाज ने पिता से उनकी और मां की शादी के लेकर सवाल किया। जवाब में सलीम ने गैर धर्म में शादी करने को लेकर आई अड़चनों पर बात की।

उन्होंने कहा, जब मैं पहली बार सुशीला के घरवालों से मिलने गया था तो सब मुझे ऐसे देख रहे थे जैसे चिड़ियाघर का कोई नया जानवर आया है। मेरे ससुर ने मुझसे कहा, हमने आप के बारे में सारी पूछताछ की है। आप पढ़े-लिखे हैं और अच्छे परिवार से हैं लेकिन आप जिस धर्म से आते हैं वो एक्सेप्टेबल नहीं है।

सलीम ने सुशीला के घरवालों को शादी के लिए मना लिया
सलीम खान ने अपने ससुर को समझाते हुए कहा है कि आने वाले जीवन में भले ही लाख समस्याएं हो सकती हैं लेकिन उन समस्याओं में धर्म एक नहीं होगा। आखिरकार सलीम कामयाब हुए और 1964 में आकर उन्होंने सुशीला चरक से शादी कर ली।

सलीम से शादी के बाद सुशीला का नाम सलमा खान हो गया। सलीम और सलमा के चार बच्चे हुए जिनमें सलमान खान सबसे बड़े बेटे हैं। सलमान के बाद अरबाज, सोहेल और अलवीरा का जन्म हुआ।

शादी के 17 साल बाद हेलेन के नजदीक आए सलीम
सुशील चरक से शादी के 17 साल सलीम को फेमस डांसर हेलेन से प्यार हो गया। मैरिड होने के बावजूद किसी दूसरी औरत से प्यार करने पर उन्होंने कहा, 'मेरे कोई ऐसा इरादा नहीं था। हेलेन भी यंग थीं, मैं भी यंग था, ये एक इमोशनल एक्सीडेंट था। ऐसा किसी के साथ हो सकता था।'

बाद में सलीम, सलमा और हेलेन एक ही छत के नीचे रहने लगे। सलीम की पूरी फैमिली ने हेलेन को एक्सेप्ट भी कर लिया। सलमान सहित सलीम के सभी बच्चे हेलेन को ऑन्टी कह कर बुलाते हैं।

अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने में सलीम का बड़ा रोल
सलीम खान ने अपने करियर में कई फिल्में लिखी है। सलीम और जावेद अख्तर की जोड़ी को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रभावशाली लेखकों में गिना जाता है। अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने में इन दोनों की अहम भूमिका है। इनकी लिखी फिल्मों की वजह से अमिताभ काफी पॉपुलर हुए थे।

जंजीर और शोले जैसी फिल्मों का लेखन सलीम जावेद की ही जोड़ी ने किया था। जंजीर के बारे में कहा जाता था कि सलीम-जावेद की सिफारिश के बाद ही प्रकाश मेहरा ने अमिताभ को इस फिल्म के लिए कास्ट किया था।

इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..

'हम सलमान जितने बड़े स्टार नहीं बन पाए':अरबाज ने पिता सलीम खान से कहा- लोग जब सलमान से हमारी तुलना करते हैं, आपको कैसा लगता है

अरबाज खान ने एक नया चैट शो लॉन्च किया है। उन्होंने इस शो में अपने पिता सलीम खान को पहले गेस्ट के रूप में इनवाइट किया। इस दौरान अरबाज ने पिता सलीम से पूछा कि सलमान की तुलना में वो और सोहेल ज्यादा सफल नहीं हो पाए, इस बारे में जब लोग बात करते हैं तो उन्हें कैसा लगता है।

जवाब में सलीम खान ने कहा कि सलमान के अलावा सभी बच्चे भी उतनी ही मेहनत करते हैं। आज भले ही वो सलमान जितने सफल नहीं हो पाए लेकिन कम से कम वो मेहनत करना जारी रखते हैं। पूरी खबर पढ़ें..

सलमान ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया के गाने को किया प्रमोट:फेमस सॉन्ग 'रात बाकी है' को किया गया रिक्रिएट, फैंस बोले- भाई ने बोला है तो सुनना पड़ेगा

सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और रोमानियन मॉडल यूलिया वंतूर का नया गाना 'रात बाकी है' रिलीज हो गया है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर गाने को प्रमोट करते हुए इसका लिंक शेयर किया है। सलमान ने इस सॉन्ग से जुड़े हुए सभी कलाकारों को बधाई भी दी है। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं...