सलमान पहले ही लगा चुके सिड-कियारा के रिश्ते पर मुहर:चर्चा में आया भाईजान का पुराना वीडियो, मजाकिया अंदाज में सिद्धार्थ को दी थी बधाइयां

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सिद्धार्थ कियारा 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस बीच सलमान खान का पुराना वीडियो एक बार फिर सुर्खियों में आया है। दरअसल यह वीडियो सलमान के टीवी शो बिग बॉस का है, जहां करीब 4 महीनों पहले सिद्धार्थ अपनी फिल्म थैंक गॉड के प्रमोशन पर पहुंचे थे। इस दौरान भाईजान ने सिद्धार्थ को मजाकिया अंदाज में कियारा से शादी का फैसला लेने के लिए बधाइयां दी।

कियारा फैसला आपने लिया- सलमान
वीडियो में सलमान कहते हैं- बधाई हो सिद्धार्थ, शादी मुबारक हो। कियारा फैसला आपने लिया है... प्यारा फैसला। साथ ही ये कहा कि किसकी आडवाणी में ये फैसला लिया है आपने? मेरा मतलब है किसकी एडवाइस से ये फैसला लिया आपने।’

आप और शादी का सुझाव दे रहे हैं- सिद्धार्थ
इसपर सिद्धार्थ ने कहा- ‘आप और शादी का सुझाव दे रहे हैं।’ सलमान ने भी मजेदार अंदाज में कैमरे को देखते कहा- ‘सुनलो जानम टीनू, ये शादी नहीं करना चाह रहा है। इस पर बोले-‘ वह मेरी को-स्टार हैं। शादी कब, कहा, किसके साथ होगी, अभी नहीं बता सकते। इस बातचीत के बाद सलमान की शादी के बारे में भी सिद्धार्थ बात करते नजर आए।’ सलमान ने भी सिद्धार्थ की बातों में हामी भरी कि जब तक शादी हो ना जाए, यह नहीं कहा जा सकता कि शादी किसके साथ होगी।’

अब जो कियारा और सिड शादी के बंधन में बंध रहे हैं तो ये वीडियो एक बार फिर चर्चा में है। बता दें कि सलमान खान कियारा की फैमिली के काफी करीब हैं और कियारा का नाम बदलने के पीछे भी सलमान की ही सलाह थी।

खबरें और भी हैं...