सलमान खान को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले शख्स की गिरफ्तारी हो गई है। राजस्थान और मुंबई पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में धाकड़ राम बिश्नोई नाम के शख्स की गिरफ्तारी हुई है। वो सिर्फ 21 साल का है। पुलिस ने जांच में पाया कि ये ईमेल जोधपुर से भेजा गया था।
पिछले हफ्ते सलमान खान के मैनेजर जॉर्डी पटेल को एक धमकी भरा ईमेल मिला था। उस ईमेल में सलमान खान को जान से मारने की बात कही गई थी। इसके बाद से ही ईमेल भेजने वाले शख्स की तलाश हो रही थी।
ठिकाने का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी को दबोचा
बांद्रा पुलिस इस मामले में FIR दर्ज करके जांच कर रही थी। तभी जोधपुर से खबर आई कि वो ईमेल जोधपुर से भेजा गया था। जोधपुर के लूणी थाने के एसएचओ (स्टेशन हाउस ऑफिसर) ईश्वर चंद पारीक ने इस बात की जानकारी दी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने इस केस से जुड़ी सारी जानकारी जोधपुर पुलिस को दी।
पुलिस की जांच में पता चला कि जोधपुर के 'सियागो की ढाणी' के रहने वाले 21 साल के धाकड़ राम बिश्नोई ने ईमेल भेजा था। धाकड़ राम बिश्नोई के ठिकाने का पता चलते ही बांद्रा पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर और जोधपुर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब उसे जोधपुर से मुंबई लाने की तैयारी है।
आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है आरोपी राम बिश्नोई
आरोपी धाकड़ राम बिश्नोई के ऊपर आर्म्स एक्ट का भी मुकदमा दर्ज है। उसे 12 सितंबर 2022 को सरदारपुरा पुलिस ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसी ने सिद्धू मूसेवाला के पिता को भी एक ईमेल भेजा था। उस ईमेल में भी उसने मूसेवाला के पिता को जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया था मुकदमा
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कुछ दिन पहले जेल में बैठकर सलमान खान को धमकी दी थी। उसने कहा था कि जब भी सलमान की सिक्योरिटी हटी, वो उनके जिंदगी का अंतिम दिन होगा। इस इंटरव्यू के अगले दिन सलमान खान के मैनेजर को धमकी भरे ईमेल्स आए थे।
सलमान के करीबी दोस्त प्रशांत गुंजालकर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग के खिलाफ IPC की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज कर किया था।
सलमान के मैनजेर को किए गए मेल के बारे में पढ़िए ...
तेरे बॉस सलमान से गोल्डी बराड़ को बात करना है। लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो सलमान ने देख ही लिया होगा। अगर नहीं देखा है तो उससे बोल देना कि इंटरव्यू जरूर देख ले। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना। फेस-टु-फेस बात करना है तो वो भी बता देना। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है। अगली बार झटका ही देखना को मिलेगा।
इस केस से जुड़ी ये खबरें भी पढें..
1. सलमान को जान से मारने की धमकी:ईमेल में लिखा- लॉरेंस का इंटरव्यू नहीं देखा तो देख लो
सलमान खान को ईमेल के जरिए धमकी मिली है। रोहित नाम के व्यक्ति ने लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी भरा ईमेल भेजा है। सलमान की टीम को मिले ईमेल में लिखा कि अगर तेरे बॉस सलमान को मैटर क्लोज करना है तो बात कर ले। वर्ना अगली बार सीधे झटका मिलेगा। पूरी खबर पढें
2. परिवार को सता रही सलमान की चिंता:बिश्नोई गैंग के खतरे को देखते हुए इवेंट्स से बचने की सलाह
19 मार्च को सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी मिलने के बाद से ही सलमान के घर के बाहर पुलिस की एक पूरी टुकड़ी देखी गई। सोर्सेस की मानें तो इस मामले को लेकर सलमान के घर वाले काफी चिंतित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान और उनकी टीम को अगले कुछ दिनों के लिए ऑन ग्राउंड इवेंट से बचने के लिए कहा गया है। पूरी खबर पढ़ें
3. धमकी के बाद सलमान खान का कॉन्सर्ट टला!: अब मई-जून में होगा शो, सलमान की सुरक्षा को देखते हुए फैसला
सलमान खान का कोलकाता में होने वाले शो को मई-जून के लिए टाल दिया गया है। कहा जा रहा है कि शो को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद पोस्टपोन किया गया है। पहले ये शो जनवरी में होने वाला था लेकिन किसी वजह से कैंसिल हो गया था। पूरी खबर पढ़ें
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.