सलमान खान 8 मार्च से टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इससे पहले यशराज फिल्म्स के रिवाज के तहत फिल्म के मुहूर्त की पूजा रखी गई, जिसमें सलमान के साथ फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा, लीड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विलेन की भूमिका करने जा रहे इमरान हाशमी समेत चुनिंदा सेलेब्स शामिल हुए। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान ने नारियल फोड़कर फिल्म को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही सलमान ने शाहरुख खान के साथ अपकमिंग फिल्म 'पठान' की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसे सिने इतिहास की सबसे बड़ी जासूसी फिल्म बताया जा रहा है।
2. छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में दिख सकते हैं शाहिद कपूर
दीपिका पादुकोण स्टारर 'पद्मावत' में महारावल रतन सिंह का किरदार निभा चुके शाहिद कपूर अब एक और ऐतिहासक भूमिका में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें 'कबीर सिंह' के प्रोड्यूसर अश्विन वर्दे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जिंदगी पर बेस्ड एक फिल्म के लिए लिका प्रोडक्शंस के साथ हाथ मिलाया है। इसके लीड रोल के लिए उन्होंने शाहिद कपूर को अप्रोच किया है। दावा किया जा रहा है कि शाहिद को भी आइडिया पसंद आया है। लेकिन अभी उनकी हां होनी बाकी है। छत्रपति शिवाजी महाराज की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म की प्लानिंग पहले भी कई मेकर्स कर चुके हैं। रितेश देशमुख वीर शिवाजी की जिंदगी पर खुद को लीड रोल में लेकर मल्टी-लिंगुअल पैन इंडिया फिल्म की प्लानिंग कर चुके हैं। अली अब्बास जफर भी सलमान खान को मुख्य भूमिका में लेकर छत्रपति की जिंदगी पर फिल्म बनाने की चर्चा कर चुके। लेकिन अब तक कोई भी फिल्म फ्लोर पर नहीं आ सकी। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि अश्विन कब तक फिल्म पर काम शुरू करते हैं।
3.अनुपम खेर की किताब के मुरीद पीएम मोदी, प्रशंसा पत्र भेजा
अनुपम खेर ने कुछ समय पहले अपनी किताब 'योर बेस्ट डे इज टुडे' रिलीज की थी। इस किताब के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ है। अनुपम ने लेटर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर पीएम का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मेरी किताब के बारे में इस खूबसूरत और हौसला बढ़ाने वाले पत्र के लिए आपका शुक्रिया। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आप वाकई प्रेरक नेता हैं। भगवान करे आप वर्षों तक नेतृत्व करें। मेरी मां ने आशीर्वाद भेजा है। आपका पत्र बेशकीमती है।"
4. ताबड़तोड़ एक्शन से भरपूर जॉन अब्राहम की 'मुंबई सागा' का ट्रेलर
जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी और काजल अग्रवाल स्टारर फिल्म 'मुंबई सागा' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया। ताबड़तोड़ एक्शन से भरे इस ट्रेलर में दिखाए गए 'धोखे की खासियत है कि देने वाला अक्सर कोई खास ही होता है' जैसे डायलॉग्स आकर्षित करते हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान जॉन ने अपने एक्शन स्किल के बारे में कहा, "कुछ एक्टर्स को डांस करना पसंद है। मेरे लिए एक्शन मेरा डांस है। यह मेरे लिए आइटम सॉन्ग करने जैसा है।" 'मुंबई सागा' एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें जॉन अब्राहम डॉन और इमरान हाशमी उन्हें रोकने की कोशिश करने वाले पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में महेश मांजरेकर, सुनील शेट्टी और रोहित रॉय की भी अहम भूमिका है। फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
5. दुनिया की सबसे बड़ी म्यूजिक लीग की शुरुआत, 6 टीमें ले रहीं हिस्सा
दुनिया के पहली और सबसे बड़ी 'इंडियन प्रो म्यूजिक लीग' की शुरुआत शुक्रवार रात हुई। इससे पहले सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक सेल्फी साझा की, जिसमें उनके साथ रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, बॉबी देओल, श्रद्धा कपूर, गोविंदा, मीका सिंह, राजकुमार राव, करण वाही, जावेद अली क्रिकेटर सुरेश रैना, और कई अन्य सितारे नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "यहां तो एक सेल्फी बनती है। दुनिया की सबसे बड़ी म्यूजिक लीग यहां है। चल मेगा सेल्फी ले ले रे।" 'इंडिया प्रो म्यूजिक लीग' एक अलग तरह का रियलिटी शो है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर बनाया गया है। इसमें देशभर से 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं और हर टीम का कैप्टन अनुभवी प्लेबैक सिंगर को बनाया गया है। सलमान इस लीग के ब्रांड एम्बेसडर हैं।
6. OTT के बहाने अभय देओल ने बॉलीवुड पर बोला बड़ा हमला
अभिनेता अभय देओल ने OTT प्लेटफॉर्म की वकालत करते हुए बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स पर बड़ा हमला बोला है। उनका कहना है कि बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स के पास मेनस्ट्रीम से हटकर कुछ दिखाने के लिए न तो पैसा है और न ही टैलेंट है। बकौल अभय, "ओटीटी प्लेटफॉर्म कंटेंट के लिए लिमिटेड स्पेस है, जहां मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन की दया पर निर्भरता नहीं है, जहां आमतौर पर बड़ी फिल्मों, बड़े स्टूडियोज की फिल्मों और बड़े प्रोड्यूसर्स का कब्जा रहता है, जो नए आइडिया और टैलेंट को दिखाने की अनुमति नहीं देते। जबकि OTT प्लेटफॉर्म्स को पॉपुलर सिनेमा बनाना होगा, जो कि उन्हें बनाना चाहिए। उनके पास उन लोगों के लिए कुछ करने की क्षमता है, जो लोकप्रियता और मुख्यधारा से हटकर कुछ चाहते हैं। सिर्फ वही कर सकते हैं। बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स ऐसा नहीं कर सकते। उनके पास न तो पैसा होता है और न ही टैलेंट।"
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.