बॉलीवुड ब्रीफ:सोमवार को आएगा 'राधे' का पहला गाना 'सीटी मार',  साउथ इंडियन प्रोडक्शन हाउस लाइका ने तोड़ी करन जौहर के साथ 5 फिल्मों की डील

2 वर्ष पहले

सलमान खान स्टारर 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' का ट्रेलर 22 अप्रैल को रिलीज हुआ। अब इस फिल्म के पहले गाने 'सीटी मार' का फर्स्ट लुक सामने आया है, जो 26 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। इस गाने का संगीत देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है। जबकि शब्बीर अहमद इसके लिरिसिस्ट हैं। कमाल खान के साथ सलमान खान की दोस्त इयूलिया वंतूर ने इसे आवाज दी है। गाने में सलमान खान और दिशा पाटनी के रोमांटिक मूव्स देखने को मिल सकते हैं। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी 'राधे' 13 मई से 'पे-पर-व्यू' सर्विस जी प्लेक्स पर देखी जा सकती है। फिल्म में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ की भी अहम भूमिका है।

2. साउथ इंडियन प्रोडक्शन हाउस लाइका ने तोड़ी करन जौहर के साथ फिल्मों की डील
पिछले साल दिसंबर में ऐसी खबर आई थी कि करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शन से हाथ मिलाया है। कहा जा रहा था कि दोनों के बीच 5 बड़ी फिल्मों की डील हुई थी। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो लाइका ने इस डील से हाथ खींच लिए हैं। इसकी असली वजह सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों प्रोडक्शन हाउस फिलहाल साथ में कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं। करन जौहर अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर '2.0' के हिंदी वर्जन के लिए लाइका प्रोडक्शन के साथ बतौर डिस्ट्रीब्यूटर काम कर चुके हैं, जो 2018 में रिलीज हुई थी।

3. टीम के साथ मनाली में कॉमेडी फिल्मों की कहानियां लिख रहे हैं राज शांडिल्य
आयुष्मान खुराना स्टारर 'ड्रीम गर्ल' के डायरेक्टर राज शांडिल्य इन दिनों पूरी टीम के साथ मनाली में हैं। वहां वे कॉमेडी फिल्मों की कहानियां लिख रहे हैं। उन्होंने यह जानकारी दैनिक भास्कर के लिए उमेश कुमार उपाध्याय के साथ साझा की। राज ने कहा, "मैं यहां राइटिंग के लिए आया हूं। अपनी पूरी टीम के साथ हूं। जिस दिन महाराष्ट्र में लॉकडाउन हुआ, उसके एक दिन पहले आ गया था। अभी हम लोग यहीं रहेंगे। फिल्मों पर काम हो जाएगा तो उन्हें फ्लोर पर ले जाएंगे। इन अनटाइटल्ड फिल्मों का जोनर कॉमेडी होगा।" हाल ही में राज ने अपना ऑफिस कोविड पेशेंट्स की मदद के लिए उपलब्ध कराने की पेशकश की थी, जिस पर बीएमसी काम कर रही है।

4. अन्नू कपूर की सेलेब्स से अपील- महामारी के बीच वेकेशन की फोटो पोस्ट न करें
कोरोना महामारी के बीच अन्नू कपूर ने सेलेब्स से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की फोटो शेयर न करें। उन्होंने लिखा है, "सभी अमीर और प्रसिद्ध लोगों से मैं विनम्रतापूर्वक अपील करता हूं कि ऐसे में जबकि दुनिया महामारी से पीड़ित है, विदेशी स्थानों पर छुट्टियां मनाते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट नहीं करें। किसी को जला के मजलूमों की बद्दुआ क्यों लेना?" अन्नू के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी विदेशी लोकेशंस पर छुट्टियां मना रहे सेलेब्स की सोशल मीडिया पोस्ट पर आपत्ति जता चुके हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा, "लोगों के पास खाना नहीं है और आप पैसे फेंक रहे हो। कुछ तो शर्म करो।"

5. आकृति सिंह की पहली फिल्म 'तूफान मेल' यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में शामिल
आकृति सिंह के निर्देशन में बनी 'तूफान मेल' यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई है। 70 के दशक की वास्तविक घटना पर आधारित इस फिल्म को बेलग्रेड थिएटर में ओपनिंग फिल्म के रूप में चुना गया है। बतौर डायरेक्टर आकृति की यह पहली फिल्म है। इससे पहले वे एक्ट्रेस के तौर पर 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल', 'ब्रीद', कामयाब , 'फोटोग्राफ' जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। वे करीब 14 नाटक लिख चुकी हैं और उन्हें निर्देशित भी कर चुकी हैं। यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म के सिलेक्शन पर आकृति ने कहा, "27 मई को बेलग्रेड थिएटर में हमारी फिल्म के साथ शुरुआत होगी। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही हूं।"

6.रोहित सराफ ने अकासा के सॉन्ग 'शोला' के दौरान कई चीजें पहली बार की
'द स्काई इज पिंक', 'मिसमैच्ड' और 'लूडो' जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता रोहित सराफ हाल ही में पॉप क्वीन अकासा और चरण के नए सॉन्ग 'शोला' में नजर आए। वीडियो में दिखे रोहित के स्टाइलिश ट्रेडिशनल लुक की काफी चर्चा हुई। गाने में पहली बार उन्हें डांस और रैप करते भी देखा गया। उन्होंने एक बयान में कहा, "अकासा के सॉन्ग 'शोला' में मैने कई चीजें पहली बार की, जो मेरे लिए बेहद खास है। मैंने इस गाने में रैपिंग, अपने पारंपरिक अवतार और डांस का भरपूर लुफ्त उठाया। इस गाने से जुड़ी बहुत सारी यादें हैं और मुझे बेहद खुशी है कि लोग इस गाने को पसंद कर रहे हैं।"

खबरें और भी हैं...