पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
देश में जारी लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुधवार रात एक फनी वीडियो शेयर किया। जिसमें वे अपने बड़े भाई इब्राहिम के साथ मस्ती भरे अंदाज में 'नॉक-नॉक' गेम खेलती दिखीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने लोगों से घर में रहने की अपील भी की। उन्होंने लिखा, 'शायद आप भी ऐसा करते होंगे... लेकिन अभी आप घर पर रहें, सुरक्षित रहें और किसी का दरवाजा खटखटाने ना जाएं'।वीडियो में गेम खेलते हुए सारा कहती हैं.. 'नॉक-नॉक' तो इब्राहिम पूछते हैं, 'कौन है'? यही प्रक्रिया दोनों एक बार और करते हैं। इसके बाद सारा अपनी पहचान बताते हुए कहती हैं, 'मैं एनी हूं', इसके बाद उनके भाई पूछते हैं 'एनी कौन?'... तो सारा हंसते हुए कहती हैं, 'Anything you do, I can do, better than you...' ये कहकर वे और जोर से हंसने लगती हैं... वहीं इब्राहिम शरम की वजह से चेहरा छुपा लेते हैं।
View this post on InstagramThrowback to when you could... 👊🏻👊🏻🚪😹👏🏻🐣🐥 But for now #stayhome #staysafe and don’t go knocking🚫❌‼️
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Apr 8, 2020 at 6:28am PDT
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं सारा
लॉकडाउन के दौरान सारा घर पर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी हुई हैं। वे लगातार खुद से जुड़े वीडियोज यहां शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने न्यूयॉर्क का अपना एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया था। इससे पहले उन्होंने 'भोर भई पनघट पे' गाने पर डांस परफॉर्म करते हुए और ओड़िसी नृत्य पर परफॉर्मेंस देते हुए भी एक वीडियो शेयर किया था। वहीं 31 मार्च को शेयर की अपनी पोस्ट में उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 'पीएम केयर्स फंड' और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में अपना योगदान देने का संकल्प भी लिया था।
View this post on InstagramA post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Apr 6, 2020 at 1:59am PDT
View this post on InstagramA post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Apr 1, 2020 at 10:12am PDT
View this post on InstagramA post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Mar 30, 2020 at 11:07pm PDT
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.