नो मेकअप लुक में नजर आईं सारा अली खान:मुंबई एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में हुईं स्पॉट, फैंस बोले- नेचुरल ब्यूटी

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गैसलाइट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सारा नो मेकअप लुक में नजर आईं।

कैजुअल लुक में दिखीं खूबसूरत

उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ ब्लू डेनिम पहनी हुई है, जिसमें वह कमाल की लग रही हैं। एयरपोर्ट पर सारा ने फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई है।वीडियो सामने आते ही फैंस सारा के नो- मेकअप लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने उन्हें नेचुरल ब्यूटी बताया तो दूसरे ने उन्हें फेवरेट कहा है।

गैसलाइट में आएंगी नजर
बता दें, सारा अली खान की 'गैसलाइट' इसी महीने में 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। हालही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में सारा के अलावा चित्रांगदा सिंह, विक्रांत मैसी, राहुल देव और अक्षय ओबेरॉय भी हैं। फिल्म में सारा एक अपाहिज लड़की मिसा का किरदार निभा रही हैं। वहीं चित्रांगदा सारा की सौतेली मां रेणुका के रोल में नजर आएंगी। 'गैसलाइट' की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है।