एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे आए दिन अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स, लेटेस्ट फोटोशूट्स, डेली लाइफ और वेकेशंस से जुड़ी फोटोज और वीडियो भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। सारा अली खान को घूमने का बहुत शौक है। इन दिनों वे कश्मीर की वादियों में टाइम स्पेंड कर रही हैं। अब सारा ने अपने इस कश्मीर वेकेशन से एक वीडियो शेयर किया है। उनका यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है।
सारा का डिनर टाइम
दरअसल, सारा अली खान ने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर जो वीडियो शेयर की है, उसमें वे अपने कुकिंग स्किल्स दिखाते नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर कर सारा ने कैप्शन में लिखा, "डिनर टाइम।" वीडियो में देखा जा सकता है कि कैंपिंग साइट पहलगाम में सारा ब्लैक एंड व्हाइट ट्रैक सूट पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने एक मैंडरिन प्रिंटेड दुपट्टा और ग्रे ईयर मफ भी पहना हुआ है। वे कढ़ाही में सब्जी बनाते दिखाई दे रही हैं।
कश्मीर की कली इज बैक टू योर गली
वीडियो से पहले सारा ने अपनी इस ट्रीप से बर्फिली पहाड़ियों और वादियों में ट्रैकिंग के कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं। फोटोज शेयर कर सारा ने कैप्शन में लिखा, "कश्मीर की कली इज बैक टू योर गली, अब मैं ट्रैकिंग पर चली।"
सारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा ने हाल ही में फराह खान के साथ टेलीविजन शो 'द खतरा खतरा' में नजर आईं थीं। इस शो को कॉमेडियन जोड़ी भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया होस्ट कर रहे हैं। सारा आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आईं थीं। अब वे जल्द ही फिल्ममेकर लक्ष्मन उतेकर की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म में विक्की कौशल के साथ और पवन कृपलानी की 'गैसलाइट' में भी दिखाई देंगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.