पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद से लगातार ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एनसीबी के सामने 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम लिए हैं। अब इस मामले में एक्ट्रेस सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा और सुशांत की दोस्त रोहिणी अय्यर के अलावा कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का नाम भी सामने आ रहा है।
इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम सारा अली खान का है जिन्होंने 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था। कुछ रिपोर्ट्स में सारा को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने तब ड्रग्स लिया था, जब वे 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ थाइलैंड ट्रिप पर गई थीं। ड्रग्स केस में नाम सामने आने के बाद से ही सारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही हैं। लोग उनपर गुस्सा निकाल रहे हैं और भला-बुरा कह रहे हैं।
जमकर ट्रोल हो रहीं सारा
ट्विटर पर एक यूजर ने गार्नियर, कोकाकोला, प्यूमा और वीट जैसी कंपनियों से सारा को अपने विज्ञापनों से हटाने की मांग की क्योंकि सारा इन कंपनियों की ब्रांड एंबेसडर हैं। निधि नाम की इस ट्विटर यूजर ने ट्वीट में आगे लिखा, हम नेपोटिज्म और ड्रग्स लेने वालों से ऊब चुके हैं। अगर कंपनियां चाहती हैं कि हम उनके प्रोडक्ट इस्तेमाल करें तो तुरंत एक्शन लें।
Dear @GarnierIndia @CocaCola_Ind@PUMA @VeetIndia
— Nidhi (@NidhiSurolia) September 11, 2020
Remove #SaraAliKhan from your ads.
We're done with Nepotism & those who consume DRUGS.If you want us to use your products, than take an immediate action.
Remember-Customer is d real KING.@republic@TimesNow#ImmortalSushant pic.twitter.com/bPzSLeUd7t
एक इंस्टाग्राम यूजर ने सारा के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, बधाई हो, हमने न्यूज देखी, आपका नाम टॉप पर था, लगता है आप रिया की बहुत अच्छी दोस्त हैं। एनसीबी के साथ नई यात्रा के लिए बधाई।
एक और यूजर ने लिखा, आज पटौदी परिवार बहुत खुश हो रहा होगा, बच्ची ने नाम रोशन कर दिया।
कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं।
Me looking at #SaraAliKhan and #RakulPreetSingh's career as now their names have popped up pic.twitter.com/Vi0MY9Twxm
— Deepash Shukla (@sab_mein_expert) September 11, 2020
#SaraAliKhan
— Usha (@Usha37678368) September 11, 2020
1 - PR Stunt
2 - After taking pudia pic.twitter.com/65IhAHEwGG
वायरल हुईं हॉलिडे की फोटो
इसी बीच सारा की कुछ हॉलिडे फोटो भी वायरल हो गई हैं। वह 12 अगस्त को अपने जन्मदिन के मौके पर अपने भाई इब्राहिम अली खान और दोस्तों के साथ गोवा ट्रिप पर गई थीं। वायरल हुई तस्वीरों में सारा गोवा में बीच किनारे मौज-मस्ती करती नजर आ रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by 𝐒𝐚𝐫𝐚 💗🕊 (@saraalikhan__arabfc) on Sep 11, 2020 at 10:10am PDT
सारा को प्रपोज करने वाले थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत के केयरटेकर रहे रईस ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि अभिनेता सारा अली खान को प्रपोज करने वाले थे। बकौल रईस, "सारा ने 2018 में सुशांत सर के साथ फार्महाउस पर आना शुरू किया था। वे जब भी आते थे, तीन से चार दिन रुकते थे। दिसंबर 2018 में अपनी थाइलैंड ट्रिप से लौटने के बाद सुशांत सर और सारा मैम एयरपोर्ट से सीधे फार्महाउस आए थे। उस वक्त रात के करीब 10 या 11 बज रहे थे। उनके साथ उनके दोस्त थे भी थे।"
Sponsored By
पॉजिटिव- इस समय निवेश जैसे किसी आर्थिक गतिविधि में व्यस्तता रहेगी। लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता से भी राहत मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद तथा सकून दायक रहेगा। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.