• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • दीपिका पादुकोण का एयरपोर्ट लुक, Seeing ADeepika Padukone's Airport Look, Users Made Fun Of Her And Said Why Is She Wrapped In A Sack?

लंबी सी हुडी और रात में सनग्लासेस:दीपिका पादुकोण का एयरपोर्ट लुक देख यूजर्स ने उड़ाया मजाक बोले- ये बोरी क्यों लपेट ली है ?

5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपकमिंग मूवी 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें शाहरुख खान और जॉन अब्राहम भी हैं। इस फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' पर जमकर बवाल हुआ और इसी वजह से फिल्म को बायकॉट करने की मांग हो रही है। इस बीच हाल ही में दीपिका पादुकोण को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दीपिका को लंबी गाउन जैसी हुडी और ऊपर से रात में सनग्लासेस पहने देख लोग शॉक्ड हैं। इसके अलावा भी यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

वीडियो में दीपिका ग्रे कलर की लंबी सी हुडी पहने नजर आ रही हैं इसके साथ उन्होंने ब्राउन शूज और बैग कैरी किया है। जहां कुछ फैंस को उनका ये एयरपोर्ट लुक काफी पसंद आ रहा तो वहीं कुछ लोग उनके ड्रेसिंग सेंस का मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हए लिखा 'सॉरी पर ऐसा लग रहा है कि अभी अभी हॉस्पिटल से भागकर आई है।' तो दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये बोरी क्यों लपेट ली है?'।

दीपिका की आने वाली फिल्में

दीपिका पठान के अलावा ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगी। उनके पास 'प्रोजेक्ट के' भी है। जिसमें वो प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई देंगी।