नातिन नाओमिका सरन की ग्रैजुएशन सेरेमनी पर पहुंची डिंपल कपाड़िया:तस्वीरें देख फैंस बोले- नानी की तरह आप कब फिल्मों में आ रहे हो

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया इन दिनों पठान की सक्सेस को लेकर चर्चा में है। फिल्म में उनके काम की तारीफ की जा रही है। इस बीच हाल ही में डिंपल को उनकी नातिन यानी रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन की ग्रैजुएशन सेरेमनी में स्पॉट किया गया है।

नाओमिका ने शेयर की खास दिन की फोटोज
नाओमिका ने खुद सोशल मीडिया पर डिंपल के साथ फोटो शेयर की है,जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि नाओमिका ने गुरुग्राम के श्री राम स्कूल मोलसरी ने हाईस्कूल पास किया है, जो कि NCR का जानामाना कॉलेज है। पोस्ट शेयर करते हुए नाओमिका ने लिखा- ‘मेरे पसंदीदा लोगों की मौजूदगी में मैं ग्रैजुएट हो चुकी हूं।’

सोनाली बेंद्रे से लेकर श्वेता बच्चन तक, इन सेलेब्स ने नाओमिका को दी बधाई
नाओमिका की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स कमेंट कर रहे हैं। सोनाली बेंद्रे, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली नंदा और मौसी ट्विंकल खन्ना ने नाओमिका को उनके हाईस्कूल ग्रैजुएट होने पर बधाइयां दी हैं। वहीं अन्य यूजर्स भी नाओमिका की इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट कर रहे रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘आप बॉलीवुड डेब्यू कब करोगी?’ एक अन्यू यूजर ने लिखा- ‘यह देखकर खुशी हुई कि स्कूल की ग्रैजुएशन सेरेमनी पर स्टूडेंट्स एथनिक आउटफिट पहनते हैं।’ एक और यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘आप अपनी नानी के साथ खड़े हुए बहुत शानदार दिख रही हैं।’

अक्षय के बेटे आरव के साथ चर्चा में रही नाओमिका की फोटो
कुछ समय पहले अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई थीं, जिसमें वो नाओमिका के साथ नजर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने गले में नेकलेस पहना था। इस फोटो में आरव इंडिगो शर्ट और नेकलेस पहने हुए नजर आ रहे थे। वहीं नाओमिका ने व्हाइट ड्रेस और लॉकेट कैरी किया था।

कौन हैं नाओमिका की मम्मी रिंकी खन्ना?
नाओमिका, रिंकी खन्ना और बिजनेसमैन समीर सरन की बेटी हैं। रिंकी दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी हैं। रिंकी ने 1999 में 'प्यार में कभी कभी' के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन रिंकी का बॉलीवुड सफर बहुत छोटा रहा। दरअसल, रिंकी ने भी अपनी बहन ट्विंकल की तरह फिल्में छोड़ दी थीं। इस समय रिंकी अपनी फैमिली के साथ लंदन में रहती हैं।

खबरें और भी हैं...