पंजाब की कटरीना कैफ बनकर देशभर में पॉपुलर हुईं शहनाज गिल आज 30 सालों की हो चुकी हैं। शहनाज गिल को 2019 में बिग बॉस 13 से देशभर में पहचान मिली थी, हालांकि इससे पहले ही शहनाज पंजाब की जानी-मानी सिंगर और एक्ट्रेस थीं। शो में अपनी बचकानी हरकतों से सुर्खियों में रहीं शहनाज सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब रहीं, जब उनके बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हीं की बाहों में 2 सितंबर 2021 को दम तोड़ दिया। सिद्धार्थ की मौत से बुरी तरह टूटीं शहनाज ने कई हफ्तों तक खुद को दुनिया की नजरों से दूर बंद रखा था।
ये पहली बार नहीं है जब शहनाज को बुरे समय का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी शहनाज सालों पहले ब्रेकअप से बुरी तरह टूट चुकी हैं। वहीं घरवालों से भी इनके रिश्ते कभी ठीक नहीं रहे। जब शहनाज ने शादी करने की जगह मॉडलिंग में करियर बनाने का फैसला लिया तो उनके घरवाले ऐसे खिलाफ हुए कि सपना पूरा करने के लिए शहनाज को घर छोड़ना पड़ा। मॉडलिंग और सिंगिंग करियर बनाते हुए भी शहनाज कई बार बड़े विवादों से घिरीं, उनकी लड़ाइयां चर्चा में रहीं और उनकी कई बार बदनामी भी हुई। इन सबसे उबरकर शहनाज आज सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो जल्द ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। 30 करोड़ संपत्ति, लग्जरी गाड़ियों की मालकिन बन चुकीं शहनाज के जन्मदिन के खास मौके पर एक नजर उनकी जिंदगी से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी और कामयाबी मिलने के खूबसूरत सफर पर-
बचपन से ही हीरोइन बनना चाहती थीं शहनाज गिल
शहनाज गिल का जन्म 27 जनवरी 1993 में मां परमिंदर सिंह और पिता संतोख सिंह सुख के घर हुआ था। शहनाज का एक छोटा भाई शहबाज भी है। बचपन से ही शहनाज घर की लाडली रही थीं, लेकिन उनके और परिवार के बीच रिश्ते तब बिगड़े जब उन्होंने घरवालों की मर्जी से शादी करने से इनकार कर दिया। शहनाज को स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग का शौक था। मौका मिला तो उन्होंने कॉलेज के दिनों में उन्होंने छोटे-मोटे मॉडलिंग प्रोजेक्ट करना शुरू कर दिए। शहनाज बेहद खूबसूरत थीं, तो उन्हें लगातार काम मिलने लगा। घरवाले चाहते थे कि शहनाज मॉडलिंग छोड़कर शादी कर लें, लेकिन वो इसके लिए राजी नहीं थीं। घरवालों से शहनाज के झगड़े इतने बढ़ गए कि एक दिन उन्होंने अपने सपने की खातिर घर छोड़ दिया।
ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद मिला था म्यूजिक वीडियो
कुछ ब्यूटी कॉन्टेंट का हिस्सा रहने के बाद शहनाज को साल 2015 में गुरविंदर बरार के गाने शिव दी किताब और कंवर चहल के गाने माझे दी जट्टी म्यूजिक वीडियो में नजर आने का मौका मिला। 2016 में पिंडा दी कुड़ी गाने से शहनाज को पॉपुलैरिटी मिलने लगी। गैरी संधू के गाने येह बेबी रेफिक्स में शहनाज को काफी पसंद किया गया। इसके बाद शहनाज ने 2017 में सतश्री अकाल से पंजाबी फिल्मों में कदम रखा और काला शाह काला, ढाका जैसी फिल्मों में नजर आईं।
हिमांशी खुराना के मेकअप आर्टिस्ट को सड़क पर रोती हुई मिली थीं शहनाज
2019 में शहनाज गिल और हिमांशी खुराना का झगड़ा खूब विवादों में रहा था। शहनाज से लड़ाई के बाद हिमांशी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनकी और शहनाज की पहली मुलाकात तब हुई थी जब उनके मेकअप आर्टिस्ट को शहनाज सड़क पर रोती मिली थीं।
हिमांशी ने शहनाज की बद्तमीजी का जवाब देते हुए कहा था, जब तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे सड़क पर छोड़ा था तब मैंने तेरी हेल्प की थी, लेकिन तू एहसान फरामोश है। डायन भी 7 घर छोड़कर वार करती है, तू किस स्कूल से पढ़ी है।
क्यों हुई थी शहनाज- हिमांशी की लड़ाई
दरअसल 2019 में हिमांशी खुराना का गाना आई लाइक इट रिलीज हुआ था। इस गाने के रिलीज होते ही शहनाज गिल ने स्नैपचैट पर लाइव जाकर हिमांशी के गाने को दुनिया का सबसे घटिया गाना बताया था। साथ ही उन्होंने हिमांशी खुराना के लिए कई अपशब्द कहे थे और उनके किरदार पर सवाल खड़े किए थे। शहनाज का वीडियो वायरल होते ही हिमांशी ने भी सोशल मीडिया पर लाइव जाकर उन्हें करार जवाब दिया था।
बिग बॉस 13 में आमना-सामना हुआ तो हिमांशी ने किए थे बड़े खुलासे
शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था। कुछ समय बाद जब हिमांशी खुराना शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आईं तो शहनाज ने शो में खूब हंगामा किया। शो में हिमांशी ने बताया कि उनका मेकअप आर्टिस्ट शहनाज गिल को जानता था। एक दिन हिमांशी के पास उनके मेकअप आर्टिस्ट का कॉल आया और उसने कहा कि मैडम ये सड़क पर खड़ी रो रही है मैं क्या करूं। हिमांशी, शहनाज को जानती नहीं थीं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शहनाज की मदद की और घर बुला लिया। शहनाज ने उनके घर पर बताया कि उनका बॉयफ्रेंड ब्रेकअप के बाद उन्हें सड़क पर छोड़कर चला गया था, जिससे वो वहीं खड़ी रोती रहीं। कुछ घंटों बाद शहनाज उनके घर से निकल गईं।
जब जनवरी 2019 में हिमांशी का गाना रिलीज हुआ तो शहनाज ने स्नैपचैट पर लाइव जाकर उनके गाने की खूब बुराई की और उन पर आपत्तिजनक कमेंट किए थे।
हिमांशी से झगड़े के बाद शहनाज ने की आत्महत्या की कोशिश
बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद फिर हिमांशी-शहनाज का झगड़ा विवादों में आ गया। शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख ने स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान कहा था कि शहनाज गिल को हिमांशी ने इतना टॉर्चर किया कि परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
इसके जवाब में हिमांशी ने ट्वीट कर लिखा था, 'अगर आपकी बेटी ने मेरी वजह से सुसाइड करने की कोशिश की तो सॉरी। लेकिन आप अपनी बेटी को भी समझाइए, पहले खुद ही कॉन्ट्रोवर्सी करो फिर खुद ही डिस्टर्ब हो जाओ। आपकी बेटी कनाडा इंटरव्यू में बोली थी कि मुझे कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से काम मिल रहा है। आप सोच समझकर इंटरव्यू दो।'
बिग बॉस 13 से मिली देशभर में पहचान
शहनाज गिल साल 2019 में रियलिटी शो बिग बॉस 13 का हिस्सा बनी थीं। शो में एंट्री लेते हुए शहनाज ने खुद को पंजाब की कटरीना कैफ बताते हुए इंट्रोड्यूस करवाया था। उनकी चुलबुल अदाओं से सलमान खान भी काफी इंप्रेस नजर आए थे। शो की शुरुआत में शहनाज गिल को पारस छाबड़ा के साथ फ्लर्ट करते देखा जाता था। जब पारस छाबड़ा और माहिरा की नजदीकियां बढ़ीं तो शहनाज ने खूब हंगामा भी किया, लेकिन फिर उनकी नजदीकियां सिद्धार्थ शुक्ला से बढ़ने लगीं। एक बार तो ये भी हुआ कि शहनाज सिद्धार्थ से झगड़े के बाद अपना खो बैठीं।
बिग बॉस 13 शो में हुआ था विवाद
शो के एक एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज का हाथ मोड़ते हुए और उन्हें परेशान करते देखा गया था। जब एपिसोड ऑन एयर हुआ तो महिला आयोग ने इसका विरोध करते हुए आरोप लगाया कि शो में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में सलमान ने दोनों को फटकार लगाई और उनसे माफी मांगने को कहा था।
शो के वीकेंड का वार में शहनाज गिल ने सलमान से बद्तमीजी से बात की थी। इस पर सलमान भड़क गए थे और उन्होंने शहनाज को काफी बातें सुनाई थीं। बाद में जब सलमान खान घर आए तो शहनाज ने उनसे माफी मांगी थी।
स्वयंवर करना चाहा तो बीच में ही बंद हो गया शो
बिग बॉस 13 के ठीक बाद कलर्स चैनल में मुझसे शादी करोगे रियलिटी शो शुरू हुआ था, जो शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का स्वयंवर था। शो शुरू हुआ जरूर लेकिन कोविड महामारी आते ही शो को बीच में ही बंद कर दिया गया था।
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिलेशनशिप में थीं शहनाज गिल
बिग बॉस 13 के दौरान शहनाज गिल और सिद्धार्थ की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। जहां सिद्धार्थ शो के विनर बने वहीं शहनाज तीसरे स्थान पर रहीं। शो से निकलने के बाद दोनों को साथ स्पॉट किया जाने लगा था। सिद्धार्थ ने कभी इस रिश्ते को कबूल नहीं किया, हालांकि शहनाज ने सरेआम अपने प्यार का इजहार किया।
शहनाज की बाहों में सिद्धार्थ ने तोड़ा था दम
2 सितंबर 2021 को हुई सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से शहनाज बुरी तरह टूट गई थीं। कुछ समय बाद शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख ने फीफाफूज को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज ने उन्हें कॉल किया था। शहनाज फूट-फूटकर रो रही थीं और कह रही थीं कि उसने मेरे हाथों में दम तोड़ा है मैं अब जिंदा कैसे रहूंगी।
सिद्धार्थ की मौत के बाद 1 महीनों तक लोगों की नजरों से दूर रहीं शहनाज गिल
शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में पहुंची थीं, जहां उनका बुरा हाल था। शहनाज बेसुध खूब रो रही थीं। इसके बाद से ही शहनाज ने खुद को लोगों की नजरों से दूर कर लिया था। पूरे ढेड़ महीनों के बाद शहनाज को पंजाबी फिल्म हौंसला रख के प्रमोशनल इवेंट में देखा गया। दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म प्रमोट करते हुए शहनाज के चेहरे पर मायूसी साफ देखी गई थी।
अध्यात्म की राह पर थीं शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला ब्रह्मकुमारी का हिस्सा थे। उनकी मौत के बाद शहनाज गिल ने भी ब्रह्मकुमारी संस्था का दामन थाम लिया। जनवरी 2022 में शहनाज ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें ब्रह्मकुमारी शिवानी बहन के साथ सिद्धार्थ को याद कर रही थीं।
सलमान खान की फिल्म से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज बिग बॉस 14 में बतौर गेस्ट पहुंची थीं, यहां सलमान खान से मिलकर शहनाज भावुक हो गई थीं। कुछ समय बाद खबरें आईं कि सलमान ने शहनाज को अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान में कास्ट कर लिया है। ये शहनाज की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होने वाली है, जो 2023 में ही रिलीज होगी।
30 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है शहनाज गिल
2022 की रिपोर्ट्स के अनुसार शहनाज गिल की नेटवर्थ 4 मिलियन डॉलर यानी 30 करोड़ रुपए है। शहनाज गिल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 13.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं। यहां किसी ब्रांड के प्रमोशन के लिए शहनाज 8-10 लाख रुपए चार्ज करती हैं। सालाना ब्रांड एंडोर्समेंट से शहनाज 3 करोड़ रुपए तक की कमाई कर लेती हैं। शहनाज के मुंबई और चंडीगढ़ में घर हैं। बिग बॉस 13 शो के लिए शहनाज को हर हफ्ते के लिए 4.5 लाख रुपए फीस दी गई थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.