शहनाज गिल के चैट शो पर आए सुनील शेट्टी:शहनाज बोलीं- आपको पता है पॉपकॉर्न 1400-1500 रुपए के बिक रहे, क्या आप जानते हैं क्यों ?

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हाल ही में शहनाज गिल ने अपने चैट शो ‘देसी वाइब्स’ पर सुनील शेट्टी के साथ हुई मस्ती भरी बातचीत की वीडियो क्लिप शेयर की। सुनील शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हंटर’ के प्रमोशन के लिए शो का हिस्सा बने। इस दौरान शहनाज और सुनील शेट्टी मूवी थिएटर्स में पॉपकॉर्न की बढ़ी हुई कीमतों पर बात कर रहे हैं।

शहनाज ने पूछा- पॉपकॉर्न इतने महंगे क्यों बिक रहे हैं ?

वीडियो में शहनाज बोल रही हैं- मेरी बात सुनो, आजकल जब मैं फिल्म देखने के लिए थिएटर जाती हूं, पॉपकॉर्न लेने के लिए जाती हूं तो वो पॉपकॉर्न अब 1400-1500 रुपए के हो गए हैं। इस पर सुनील कह रहे हैं- पता है मुझे!

सुनील शेट्टी का प्रोडक्शन हाउस है पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट
शहनाज पूछ रही हैं- इतने महंगे क्यों ? इसपर मजाकिया अंदाज में सुनील ने जवाब दिया- अरे! मुझे क्या पता, मैं थोड़ी न बेच रहा हूं ? मेरा कोई लेना देना नहीं है। मेरी कंपनी का नाम है पॉपकॉर्न!

इस पर शहनाज कहती हैं- क्या है न इम्पोर्टेन्ट सवाल पूछ लेने चाहिए। दरअसल, सुनील शेट्टी के प्रोडक्शन हाउस का नाम है पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट।

यूजर्स बोले- ये मजेदार है
इस वीडियो पर सिंगर गुरु रंधावा ने कमेंट किया- शहनाज बस करो! इतना हंसी-मजाक नहीं..

वहीं एक यूजर ने लिखा- बात तो एकदम सही है! इसलिए मैं बॉलीवुड मूवी देखने थिएटर नहीं जाती। इतने महंगे पॉपकॉर्न कौन खाए और घर से लाने नहीं देते ये लोग।

एक यूजर ने लिखा- ये मजेदार है। वहीं एक यूजर ने लिखा- गेस्ट से कोई ऐसे सवाल पूछता है क्या ?

शहनाज ने अपने चैट शो पर विक्की कौशल, सारा अली खान, कपिल शर्मा, शाहिद कपूर जैसे कई सेलिब्रिटीज को गेस्ट के तौर पर बुलाया है। जल्द ही शहनाज सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में नजर आएंगी।

खबरें और भी हैं...