टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी किडनी इन्फेक्शन की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हैं। शिवांगी को टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा के किरदार से पहचान मिली थी।
खूब सारा पानी पीएं : शिवांगी
शिवांगी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा- पिछले कुछ दिन मेरे लिए काफी मुश्किल रहे हैं। मेरी किडनी में इन्फेक्शन है। लेकिन, मेरे परिवार और दोस्तों की शुभकामनाओं के असर से मैं जल्दी ठीक हो रही हूं। मैं आपसे कहना चाहूंगी की प्लीज अपने शरीर, मन और आत्मा का ख्याल रखें। और हां, खूब सारा पानी पीएं। लव यू ऑल, मैं जल्द ही ठीक होकर वापस आउंगी।
दोस्तों ने लिखा- गेट वेल सून शिवांगी
शिवांगी के पोस्ट करते ही उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया। ‘कुमकुम भाग्य’ की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य ने कमेंट किया- गेट वेल सून प्रिंसेस!! एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी शिवांगी के पोस्ट पर गेट वेल सून लिखा।
शिवांगी गुप्ता के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
जल्द ही शिवांगी एकता कपूर के सीरियल ‘ब्यूटी एंड बीस्ट’ में ‘राजपरी’ का डबल रोल करती नजर आएंगी। इस सीरियल में शिवांगी लीड रोल में है। शिवांगी का किरदार ही सीरियल की स्टोरीलाइन को आगे लेकर जाएगा। सीरियल की शूटिंग 24 मार्च से शुरू हो सकती है। सीरियल का पहला एपिसोड ग्रैंड स्केल पर शूट किया जाएगा और करीब एक घंटे लंबा होगा। इसके अलावा शालीन भनोट के शो ‘बेकाबू’ में भी शिवांगी कैमियो रोल करेंगी। इससे पहले शिवांगी ‘बालिका वधु 2’ में नजर आईं थीं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.