ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में शहनाज गिल ने कराया फोटोशूट:वीडियो देख यूजर्स बोले- ये तो दीपिका पादुकोण के ऑस्कर लुक की कॉपी है

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटोशूट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं। हाई स्लिट गाउन में एक्ट्रेस कमाल की लग रही हैं। इस लुक को उन्होंने न्यूड मेकअप और गोल्डन ज्वेलरी के साथ कम्पलीट किया। लेकिन शहनाज का ये लुक फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया। लोग इसे दीपिका पादुकोण की कॉपी बता रहे हैं।

ब्लैक ड्रेस में दिए पोज
इस वीडियो में शहनाज ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में कैमरे के सामने बेहतरीन पोज देती हुई दिखाई दीं। जहां कुछ लोगो को उनका लुक पसंद आ रहा तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ब्यूटी इन ब्लैक। तो वहीं दूसरे ने कहा- 'यह थोड़ा-सा दीपिका पादुकोण के ऑस्कर लुक की कॉपी है। शहनाज को इसे कुछ समय बाद पहनना चाहिए था'।

शहनाज गिल का वर्कफ्रंट
शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसा का भाई किसी की जान' में नजर आएंगी। हालही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और ये फिल्म इसी साल 21 अप्रैल को ईद के मौके पर सेनिमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में शहनाज के अलावा पूजा हेगड़े, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और जस्सी गिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।