एक्ट्रेस शहनाज गिल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पैपराजी पर भड़कती हुई नजर आ रहीं हैं। चर्चित वीडियो में शहनाज मीडिया से बात कर रही हैं। इस दौरान उनके आसपास काफी शोर होता है। मीडिया से जुड़े लोग शहनाज से सवाल पूछ रहे हैं। एक मीडिया पर्सन शहनाज से सवाल पूछ ही रहा होता है कि उतने में दूसरा व्यक्ति शहनाज का नाम ले लेकर उनसे सवाल करने की कोशिश करता है। इस कारण शहनाज नाराज हो जाती हैं और उस मीडिया पर्सन को चुप कराने को कहती हैं। शहनाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद सुर्खियों में है।
शहनाज से लगाई पैपराजी की क्लास
वीडियो में शहनाज पैपराजी को कहती है- कि एक मिनट, ये जो बोल रहा है उसका अपमान है। अभी हम बात कर रहे हैं। आपको सुनना चाहिए। उनको बोलो चुप रहो।’
फैन पेज का दावा- मीडिया पर्सन नहीं शहनाज ने टीम को लगाई थी फटकार
शहनाज गिल के एक फैन पेज का दावा है सि शहनाज ने रिपोर्टर को नहीं बल्कि अपनी टीम के सदस्य को चुप रहने के लिए कहा था। बता दें कि यह वीडियो उस वक्त है, जब शहनाज अपने चैट शो के सेट देसी वाइब्स विद शहनाज गिल के सेट पर पहुंची थी।
वीडियो देख यूजर्स ने जमकर किया रिएक्ट
शहनाज के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘वैसे यह सच है, जब कोई किसी से बात कर रहा है तो उसकी रिस्पेक्ट करना चाहिए और उसे सुनना चाहिए। दूसरे यूजर ने कहा- शहनाज मीडिया वालों की रिस्पेक्ट करती हैं, वीडियो में साफ दिख रहा है।’ एक फैन ने लिखा- लोगों को शहनाज का यही असली साइड पसंद है, वो मीठी-मीठी बातें नहीं करती हैं।’ शहनाज के इस वीडियो पर इस तरह के कमेंट्स की भरमार है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.