एक्ट्रेस शहनाज गिल इस समय ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। दरअसल शहनाज और रैपर एमसी स्क्वायर बिग बॉस 16 में अपने हालिया रिलीज सॉन्ग को प्रमोट करने पहुंचे थे। इस दौरान वो मीडिया से गलत तरीके से बात करती हुईं नजर आईं। शहनाज का ये रवैया कई लोगों को पसंद नहीं आया, इसलिए वो लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
पैपराजी से रूड तरीके से बात करती हुई नजर आईं शहनाज
शो में जाते समय पैपराजी ने शहनाज और एमसी स्क्वायर को घेर लिया। इस दौरान वो पैपराजी को देखते ही वियर्ड रिएक्शन देने लगीं। फिर वो रूड तरीके से एमसी स्क्वायर से कहने लगीं, 'गाना गाओ, ये लोग सिर्फ फोटो लेने आए हैं।' उसके बाद एमसी स्क्वायर ने गाना गाया। फिर शहनाज पैपराजी पर तंज कसते हुए कहने लगीं, 'ये सब कट जाएगा। ये पता नहीं कुछ और ही करेंगे।'
शहनाज ने पैपराजी को सुनाई खरी-खोटी
पैपराजी इसके बाद शहनाज को सोलो फोटो क्लिक कराने को कहने लगे। ये सुन शहनाज गुस्से में एमसी स्क्वायर को खींचते हुए आगे ले गईं और कहने लगीं, 'हो गया यार, सोलो क्यों दें हम? हम गाना प्रमोट करने आए हैं। हमारा गाना भी प्रमोट कर दो। बस फोटो ही चाहिए इनको।' अब शहनाज का ये रवैया लोगों को पसंद नहीं आया और वो उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे।
शहनाज के अंदर किस बात का एटीट्यूड है- यूजर्स
शहनाज का एटीट्यूड देख लोग नाराज हो गए और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे। जहां एक यूजर ने कहा, 'किस बात का एटीट्यूड है?' वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'ये कैसा बिहेवियर है? शहनाज इतना गुस्से में क्यों रहने लगी?'
ये भी पढ़ें...
ईद सेलिब्रेशन:सलमान को हग कर ट्रोलिंग का शिकार हुईं शहनाज, यूजर्स बोले-दारू पी कर होश नहीं रहता
शहनाज गिल को सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, शहनाज हाल ही में सलमान की ईद पार्टी में पहुंची थी। पार्टी खत्म होने के बाद सलमान और शहनाज ने बाहर निकलते हुए पैपराजी को पोज भी दिए। वायरल हो रहे वीडियो में शहनाज सलमान को किस और हग करती हुई नजर आ रही हैं। जिसे लेकर यूजर्स एक्ट्रेस को खूब ट्रोल कर रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.