पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शेखर सुमन 7 दिसंबर को 57 साल के होने वाले हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपने जन्मदिन को लेकर एक ऐलान सोशल मीडिया पर किया है। वे अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करेंगे। इसके पीछे वजह हैं सुशांत सिंह राजपूत। शेखर पिछले कई दिनों से सुशांत की मौत की जांच में चल रही ढिलाई और कोई अपडेट न होने के कारण सोशल मीडिया पर ही अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
I'm not celebrating my bday on the 7th dec.That's the least I can do for Sushant.There is no mood for any revelry or excitement.Instead I will pray that his culprits are caught soon and this case is given a closure.#StayUnited4SSR
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) December 5, 2020
आरोपी जल्दी पकड़े जाएं यही प्रार्थना
शेखर ने पोस्ट में लिखा- मैं 7 दिसंबर को अपना बर्थडे नहीं मनाऊंगा। यही एक आखिर ऐसी चीज है जो मैं सुशांत के लिए कर सकता हूं। मेरा ऐसा कोई मूड या उत्साह नहीं है। इसके बदल मैं प्रार्थना कर सकता हूं कि आरोपी जल्द से जल्द पकड़े जाएं और यह केस बंद हो जाए। सुशांत के लिए यूनाईटेड।
4 दिन पहले कहा था काश मेरे पास जवाब होता
शेखर सुमन ने 4 दिन अपनी पोस्ट में लिखा था- कई सारे लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि सुशांत के केस में आखिर क्या हो रहा है और मैं कहता हूं कि काश मेरे पास जवाब होता। उम्मीद करने और चमत्कार की प्रार्थना करने के अलावा और क्या कर सकते हैं। सीबीआई अब सुशांत के कातिलों को अरेस्ट करो।
शेखर ने दिए लोगों को जवाब
इसके पहले भी शेखर ने लिखा था- अखबारों में कोई अपडेट नहीं है। टीवी चैनलों से भी सब गायब कर दिया गया है। कहीं भी किसी के द्वारा कोई चर्चा नहीं की जा रही है। हम अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं। मैं अब राडार से दूर जा रहा हूं क्योंकि मैं इसलिए गुस्से में हूं क्योंकि कुछ भी नहीं हो रहा है। इनके अलावा सोशल मीडिया पर आए कमेंट्स के भी जवाब दिए।
शेखर सुमन अब तक..
बात अगर शेखर सुमन की करें तो उन्होंने 1984 में रेखा के साथ फिल्म इंडस्ट्री में 'उत्सव' फिल्म से डेब्यू किया था। जिसे शशि कपूर ने प्रोड्यूस किया था और गिरीश कर्नाड ने डायरेक्ट किया था। वे 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके बाद में टीवी इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर रहे। 2009 में उन्होंने पटना साहिब से कांग्रेस की सीट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन बीजेपी के प्रत्याशी रहे शत्रुघ्न सिन्हा से हार गए थे। 2014 में उन्होंने हार्टलेस नाम की एक फिल्म भी डायरेक्ट की थी।
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.