'सुपर डांसर चैप्टर 4':शो में वापसी कर बोलीं शिल्पा शेट्टी, 'पति के बाद महिलाओं को अपने हक की,अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़नी पड़ती है

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शिल्पा शेट्टी 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में वापसी करने के चलते सुर्खियों में हैं। शिल्पा ने तकरीबन एक महीने बाद शो की शूटिंग शुरू की। वह पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के चलते शूटिंग से दूर थीं। शो में वापसी के बाद शिल्पा के कमबैक वाले एपिसोड का प्रोमो जारी हुआ है जिसमें शिल्पा महिलाओं की ज़िंदगी में आनेवाली कठिनाईयों पर बात कर रही हैं। दरअसल, शिल्पा शो में रानी लक्ष्मीबाई पर एक परफॉरमेंस देखती हैं और जब वह अपने जज़्बात जाहिर करती हैं।

शिल्पा कहती हैं, मैं झांसी की रानी के बारे में जब भी सुनती हूं, मुझे ऐसा लगा है कि समाज का चेहरा दिखता है। क्योंकि आज भी, औरत को अपने हक के लिए, अपने पति के बाद, लड़ाई लड़नी पड़ती है, अपने अस्तित्व के लिए, अपने बच्चों के लिए। लक्ष्मी बाई की कहानी, हम महिलाओं को अपनी ज़िंदगी की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित करती है। झांसी की रानी सच में एक सुपरवुमन थीं। ये रियलटी है, हमारा इतिहास है और मुझे बहुत गर्व होता है कि हम ऐसी निडर महिलाओं के देश में जन्मे हैं। मेरा सीना ना चौड़ा हो जाता है कि कोई भी स्थिति हो, हम औरतों में वो पॉवर है कि हम लड़ सकते हैं,वो औरतें जो अपने हक़ के लिए लड़ती हैं,उन सभी को आज मेरा साष्टांग दंडवत प्रणाम।

19 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे राज

शिल्पा के पति राज कुंद्रा को 19 जुलाई को पोर्न फिल्मों के कारोबार में लिप्त होने के आरोपों के चलते न्यायिक हिरासत में लिया गया था। राज पर आरोप है कि ना सिर्फ उन्होंने पोर्न कारोबार में पैसा लगाया बल्कि मोटा मुनाफा भी कमाया। इस मामले में राज को अबतक जमानत नहीं मिल सकी है।

राज के गिरफ्तार होने के बाद से ही शिल्पा ने अपने वर्क कमिटमेंट्स से दूरी बना ली थी और वह रियलटी टीवी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' की शूटिंग पर भी नहीं पहुंच रही थीं, जिसमें वे जज की भूमिका में हैं। शिल्पा ने पिछले तीन हफ़्तों से कोई शूटिंग नहीं की थी और उन्हें रिप्लेस किए जाने की खबरें भी जोरों पर थी, लेकिन शिल्पा शो में वापस आ गईं।

शिल्पा की गैरमौजूदगी में ये सेलेब्स नजर आए

शिल्पा 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में पिछले तीन हफ़्तों से शूटिंग पर नहीं पहुंची थीं और उनकी गैरमौजूदगी में कुछ सेलिब्रिटी गेस्ट शो का हिस्सा बने, जिसमें करिश्मा कपूर, जेनेलिया और रितेश देशमुख के नाम शामिल हैं। इस शो में अनुराग बसु और गीता कपूर भी जज की भूमिका में नजर आते हैं।