सांड की आंख वाली शूटर दादी यानी रियल लाइफ में चंद्रो तोमर को कोरोना संक्रमण हो गया है। 89 साल की चंद्रो के संक्रमित होने की खबर उनके सोशल मीडिया हैंडल पर परिवार ने पोस्ट की है। उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली शूटर दादी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
कंगना ने लिखा-प्रार्थना करते हैं
चंद्रो तोमर ने जब निशानेबाजी शुरु की थी तब उनकी उम्र 60 साल थी, इसके बावजूद उन्होंने कई नेशनल चैम्पियनशिप जीतीं। यहां तक कि उन पर फिल्म 'सांड की आंख' बनाई गई है, जिसमें चंद्रो और प्रकाशी का रोल भूमि पेडणेकर औार तापसी पन्नू ने निभाया। इस बीच कंगना रनोट ने शूटर दादी के जल्द ठीक होने की दुआ की है। उन्होंने लिखा- प्रार्थना करते हैं दादी जी जल्द ठीक हो कर घर वापस आएं।
मदद को आगे आए आयुष्मान ताहिरा
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहायता दी है। वे लिखते हैं कि -पिछले साल से हम इस तूफान को अपनी आंखों से देख रहे हैं। इस महामारी ने हमारे दिलों को तोड़ दिया और हमें इतना दर्द दिया जो पहले कभी नहीं हुआ। इस दौरान हमने देखा कि कैसे एक दूसरे के साथ एकजुट होकर इस मानवीय संकट से लोगों को संभाला जा सकता है। आज फिर से इस महामारी ने हमें दुनिया के लिए सहनशीलता और आपसी समर्थन दिखाने के लिए कहा है। लोगों से जितना हो सकता है वे एक दूसरे की मदद के आगे आ रहे हैं।
ताहिरा और मैं सभी को धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमें आगे आने के लिए प्रेरित किया। हम लगातार अपनी कोशिश कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जा सके। जरूरत की इस घड़ी में हमने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया है। यह वो समय है जब हमें एक समुदाय के रूप में एक साथ आना चाहिए और एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। हम सभी अपना थोड़ा-थोड़ा योगदान कर सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.