सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मंगलवार (7 फरवरी) को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अब कपल के एक करीबी ने खुलासा किया है कि कियारा आज प्राइवेट जेट से सिद्धार्थ के दिल्ली वाले घर पहुंचेंगी और वहां उनका गृह प्रवेश होगा।
2 जगह होगा सिद्धार्थ-कियारा का रिसेप्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूली वेड कपल ने 9 फरवरी को दिल्ली में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन ऑर्गेनाइज किया है। वहीं इंडस्ट्री के खास दोस्तों के लिए वो 12 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड पार्टी होस्ट करेंगे।
बेहद सिंपल है कियारा-सिद्धार्थ का वेडिंग कार्ड
सिद्धार्थ और कियारा की शादी के बाद अब उनके वेडिंग कार्ड के कुछ फोटोज सामने आए हैं। ये कार्ड पिंक कलर का है, जिस पर बहुत ही सिंपल डिजाइन बनी है। वहीं कियारा के लंहगे का कलर भी था। अब इस कार्ड को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि वेडिंग प्लानर ने कियारा के आउटफिट से मैच करता हुआ कार्ड डिजाइन किया था, जिससे सारी चीजों में कनेक्शन दिख सके।
शादी के कार्ड पर बनी है सूर्यगढ़ पैलेस की तस्वीर
इस कार्ड पर सिद्धार्थ और कियारा के नाम का पहला अक्षर S और K को बड़े ही खूबसूरती से प्रिंट किया गया है। वहीं फिर उसके नीचे दोनों के नाम लिखे हैं और शादी के फंक्शन की डेट 5-7 फरवरी मेंशन है। इसके अलावा कार्ड में सूर्यगढ़ पैलेस की तस्वीर भी बनी हुई है, जो उसे रॉयल लुक दे रही है।
कियारा के ब्राइडल लुक को फैंस कर रहे हैं खूब पसंद
शादी की फोटोज देखने के बाद से लोग कियारा और सिद्धार्थ के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने शादी में रेड नहीं बल्कि पिंक कलर के लहंगे को चुना। वहीं सिद्धार्थ गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली ऑफ व्हाइट शेरवानी में नजर आए। वहीं कियारा के कलीरे भी सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। कियारा के कलीरों को मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया है। उन्होंने इसमें खास पर्सनल टच दिया है।
कियारा के कलीरों में छुपी है उनकी लव स्टोरी
दरअसल कियारा के कलीरों की डिटेल्स को ध्यान से देखें तो इनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी लव स्टोरी के खास एलिमेंट्स की झलक दिखाई गई है। कियारा का पूरा कलीरा चांद और तारों से सजा हुआ था। इस पर कियारा और सिद्धार्थ के नाम का पहला अक्षर KS भी लिखा है। इस पर दोनों की फेवरेट डेस्टिनेशन रोम का जिक्र है। इसके अलावा कियारा ने इसके जरिए सिद्धार्थ के पेट डॉग ऑस्कर को भी याद किया है, जिसकी पिछले साल मृत्यु हो गई थी।
सिद्धार्थ और कियारा शेरशाह में साथ आ चुके हैं नजर
सिद्धार्थ और कियारा ने 2021 में आई फिल्म 'शेरशाह' में साथ काम किया है। सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगे। ये सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। वहीं कियारा जल्द ही 'सत्यप्रेम की कथा' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन भी हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.