सिद्धार्थ ने खरीदा कियारा के लिए 70 करोड़ का अपार्टमेंट:शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किया सी फेसिंग घर को डिजाइन

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी कल (7 फरवरी) शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी के बाद कियारा, सिद्धार्थ के मुंबई के जुहू वाले सी फेसिंग घर में शिफ्ट होने वाली हैं। इस आलिशान घर का इंटीरियर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किया है।

70 करोड़ का है ये आलिशान अपार्टमेंट

ई टाइम्स के मुताबिक सिद्धार्थ कई दिनों से एक प्रॉपर्टी की तलाश कर रहे थे। हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने 3,500 स्क्वायर फीट का अपार्टमेंट फाइनल किया है, जिसकी कीमत करीब 70 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसेक अलावा सिद्धार्थ का मुंबई के पाली हिल इलाके में एक लग्जरी बैचलर पैड है।

सिद्धार्थ-कियारा की नेटवर्थ

सिद्धार्थ की कुल नेटवर्थ करीब 75 करोड़ रुपए है। वो एक महीने में करीब 50 लाख रुपए कमाते हैं। सिद्धार्थ एक फिल्म के लिए लगभग 7 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वहीं कियारा की कुल नेटवर्थ करीब 30 करोड़ रुपए है। वो एक फिल्म के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं। कियारा की महीने की कमाई लगभग 35 लाख रुपए है।

कियारा का नंबर स्पीड डायल में रखते हैं सिद्धार्थ

सिद्धार्थ ने कॉफी विद करण में खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी लेडी लव कियारा का मोबाइल नंबर ‘Ki’ नाम से सेव किया हुआ है। वहीं मिशन मजनू के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ ने ये भी बताया था कि वो कियारा का नंबर स्पीड डायल में रखते हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

कियारा आडवाणी का डांस वीडियो:होने वाले पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जमकर थिरकीं कियारा, लगीं बेहद खूबसूरत

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को जैसलमेर (राजस्थान) में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और कियारा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स को लग रहा है कि ये वीडियो उनके संगीत का है।पूरी खबर पढ़ें..

जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा:व्हीलचेयर पर सिड के पिता को किया गया स्पॉट, भाई बोले- हम बहुत एक्साइटेड हैं

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेने वाले हैं। इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फैमिली के साथ जैसलमेर पहुंच चुके हैं। उन्हें शनिवार (4 फरवीर) की रात जैसलमेर एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। पूरी खबर पढ़ें..