जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा:व्हीलचेयर पर सिड के पिता को किया गया स्पॉट, भाई बोले- हम बहुत एक्साइटेड हैं

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेने वाले हैं। इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फैमिली के साथ जैसलमेर पहुंच चुके हैं। उन्हें शनिवार (4 फरवीर) की रात जैसलमेर एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वो ऑल ब्लैक लुक में नजर आए।

हम बहुत एक्साइटेड हैं- सिद्धार्थ के भाई

सिद्धार्थ और कियारा की ग्रैंड वेडिंग में उनकी फैमिली और फ्रेंड्स भी पहुंचने लगे हैं। सिद्धार्थ के बाद उनके पापा सुनील मल्होत्रा, मां रीमा मल्होत्रा, भाभी पूर्णिमा और भाई हर्षद मल्होत्रा को भी स्पॉट किया गया। एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ के पापा व्हीलचेयर पर नजर आए। वहीं सिद्धार्थ के भाई ने चलते-चलते पैपराजी को कहा, 'हम बहुत एक्साइटेड हैं।'

व्हीलचेयर पर सिद्धार्थ के पापा सुनील मल्होत्रा हैं, जो मर्चेंट नेवी में कैप्टन रह चुके हैं।
व्हीलचेयर पर सिद्धार्थ के पापा सुनील मल्होत्रा हैं, जो मर्चेंट नेवी में कैप्टन रह चुके हैं।
इस क्लिप में सिद्धार्थ की मां और भाभी नजर आ रही हैं।
इस क्लिप में सिद्धार्थ की मां और भाभी नजर आ रही हैं।

मनीष मल्होत्रा के साथ नजर आईं कियारा

सिद्धार्थ और उनकी फैमिली से पहले कियारा को एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया था। इस दौरान वो फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ दिखाई दी थीं। व्हाइट आउटफिट में कियारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसके बाद कियारा के पिता जय जगदीप आडवाणी, मां गेनेवीवे जाफरी और दादी भी नजर आए थे।

150-200 गेस्ट ही होंगे शादी में शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन्स होंगे, जैसे हल्दी, मेंहदी और संगीत। कहा जा रहा है कि इस शादी में करीब 150-200 गेस्ट ही शामिल होंगे। इनमें अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान, करण जौहर, वरुण धवन और ईशा अंबानी समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं। शादी में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी मौजूद रहेंगे, क्योंकि कियारा और शाहिद बहुत क्लोज फ्रेंड्स हैं।

शादी में 80 कमरे और 70 कारों की व्यवस्था की गई है

सिद्धार्थ और कियारा की ग्रैंड वेडिंग के लिए मेहमानों के लिए सूर्यगढ़ पैलेस के 80 कमरों को बुक किया गया है। बताया जा रहा है कि इस पैलेस में शादी के लिए हर दिन का किराया 1 से 2 करोड़ रुपए के करीब है। इसके साथ ही मेहमानों को लाने ले जाने के लिए मर्सिडीज-बेंज, जगुआर और BMW सहित लगभग 70 कारों की व्यवस्था की गई है।

शाहरुख खान के एक्स बॉडीगार्ड को सौंपा गया सिक्योरिटी का जिम्मा

इस ग्रैंड शादी की सिक्योरिटी का जिम्मा शाहरुख खान के एक्स-बॉडीगार्ड यासीन युगल को दिया गया है। वो सिद्धार्थ-कियारा से पहले ही अपनी टीम के साथ जैसलमेर पहुंच चुके हैं। वो वहां अपने बॉडीगार्ड्स और सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ सबकी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे।

दिल्ली और मुंबई में होगा रिसेप्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा शादी के बाद दिल्ली और मुंबई में अलग-अलग 2 रिसेप्शन रखेंगे। दरअसल सिद्धार्थ दिल्ली के रहने वाले हैं, इस वजह से वो दिल्ली में अपने परिवार और दोस्तों के लिए रिसेप्शन रखेंगे। वहीं मुंबई में वो अपने बॉलीवुड के सभी दोस्तों को इनवाइट करेंगे।

सिद्धार्थ और कियारा शेरशाह में साथ आ चुके हैं नजर

सिद्धार्थ और कियारा ने 2021 में आई फिल्म 'शेरशाह' में साथ काम किया है। सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगे। ये सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। वहीं कियारा जल्द ही 'सत्यप्रेम की कथा' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन भी हैं।