बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को जैसलमेर (राजस्थान) में खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं। दोनों ने पिछले 3 सालों से अपना रिश्ता राज रखने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन पैपराजी और को-स्टार्स ने उनके रिश्ते से पर्दा उठा ही दिया। साथ में न्यू ईयर वेकेशन मनाने से लेकर एक-दूसरे के पेरेंट्स से मिलने तक, इनका रिलेशनशिप बेहद रोमांटिक रहा है।
कई लोगों का मानना है कि कपल की पहली मुलाकात शेरशाह फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी, हालांकि ऐसा नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात 2018 में लस्ट स्टोरी की रैप-अप पार्टी में हुई थी। पहली मुलाकात के बाद ही दोनों समझ चुके थे कि इनका रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित नहीं रहेगा। दोस्ती और मुलाकातें बढ़ती रहीं, जिनका सबूत पैपराजी के कैमरों में कई बार कैप्चर हुआ। महीनों तक दोनों सीक्रेट रिलेशनशिप में रहे, लेकिन अक्षय कुमार ने नेशनल टेलीविजन पर दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा दी।
शादी से पहले एक नजर दोनों की फिल्मी लव स्टोरी पर-
पहली मुलाकात- जब पार्टी छोड़कर साथ निकले थे
सिद्धार्थ और कियारा की पहली मुलाकात 2018 में लस्ट स्टोरी की रैप-अप पार्टी में हुई थी। कियारा फिल्म में थीं और सिद्धार्थ डायरेक्टर करण जौहर के बुलावे पर पहुंचे थे। ये पहली बार था जब दोनों आमने-सामने थे। चंद घंटों की मुलाकात के बाद दोनों ने पार्टी क्रैश करने का फैसला किया। दोनों बीच पार्टी ही साथ में निकल गए। कॉफी विद करण में सिद्धार्थ से पहली मुलाकात का किस्सा शेयर करते हुए कियारा ने बताया था कि वो उस रात को कभी भूल नहीं सकतीं।
साथ वेकेशन पर निकले थे सिद्धार्थ-कियारा
दोनों को कई मौकों पर लगातार स्पॉट किया जाने लगा। इसी बीच शेरशाह फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। शेरशाह की आड़ में दोनों साथ में कई बार डिनर करते हुए स्पॉट हुए। रिलेशनशिप की अफवाहों के बीच 2019 में दोनों न्यू ईयर मनाने साउथ अफ्रीका गए थे। रिश्ते को सीक्रेट रखते हुए दोनों ने एक साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं की, लेकिन दोनों की तस्वीरों में एक ही बैकग्राउंड दिखना रिश्ते पर मुहर लगा रहा था।
कियारा की बर्थडे पार्टी में होस्ट बने दिखे सिद्धार्थ
2021 में हुई कियारा आडवाणी की बर्थडे पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा उनके साथ पहुंचे थे। दोनों को पूरे समय साथ ही देखा गया। वहीं सिद्धार्थ होस्ट की तरह बर्ताव कर रहे थे। जब पार्टी खत्म हुई तो सिद्धार्थ-कियारा साथ में पार्टी से निकले थे। इसके अलावा दोनों अरमान जैन की शादी में भी साथ पहुंचे थे। दोनों को साथ में डांस करते भी देखा गया था।
2021 में पेरेंट्स की हुई मुलाकात
2021 में कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ के पेरेंट्स को अपने घर डिनर पर बुलाया था। इसके बाद जब सिद्धार्थ के पेरेंट्स मुंबई पहुंचे तो कियारा उनसे मिलने पहुंची थीं।
अक्षय कुमार ने नेशनल टेलीविजन पर किया था रिश्ते का खुलासा
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी फिल्म लक्ष्मी का प्रमोशन करने द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने कियारा से पूछा कि क्या प्यार के लिए समय निकाल रखा है या वो सिंगल हैं। इस पर कियारा ने कहा, जब शादी की तारीख आएगी, तब ही वो इसका खुलासा करेंगीं। इसके जवाब में साथ बैठे अक्षय कुमार ने कहा, बड़े सिद्धांतों वाली लड़की है। बातों-बातों में ही अक्षय ने सिद्धार्थ से मिलता-जुलता शब्द इस्तेमाल कर रिश्ते पर मुहर लगा दी।
कॉफी विद करण से कन्फर्म हुआ रिलेशनशिप
कियारा आडवाणी कबीर सिंह को-स्टार शाहिद कपूर के साथ 2022 में कॉफी विद करण 7 में पहुंची थीं। इस दौरान करण ने सिद्धार्थ के नाम पर उन्हें खूब टीज किया। करण ने रैपिड फायर राउंड में कियारा से पूछा कि वो अपनी शादी में किस एक्ट्रेस को अपनी ब्राइड्स स्क्वॉड में रखेंगी। इसके जवाब में कियारा ने आलिया भट्ट का नाम लिया। कियारा का जवाब सुनकर करण ने मजाक उड़ाया और कहा- सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी करते हुए तुम आलिया भट्ट को ब्राइड स्क्वॉड में रखोगी। बता दें कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद से ही सिद्धार्थ और आलिया एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर करण ने पूछा था सीधा सवाल
जब सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल के साथ कॉफी विद करण में पहुंचे थे तो होस्ट करण ने उनसे शादी पर सीधा सवाल किया था। उन्होंने कहा, तुम कियारा को डेट कर रहे हो, क्या आपके कोई फ्यूचर प्लान्स हैं जो हमें पता होना चाहिए। इसके जवाब में सिद्धार्थ ने शर्माते हुए कहा था, मैं आज से ही मेनिफेस्ट कर रहा हूं कि शादी हो जाए। अगर कियारा करना चाहेंगी तो हम जरूर करेंगे।
सिद्धार्थ ने कियारा का मोबाइल नंबर Ki नाम से किया है सेव
सिद्धार्थ ने कॉफी विद करण में खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी लेडी लव कियारा आडवाणी का मोबाइल नंबर ‘Ki’ नाम से सेव किया हुआ है। साथ ही मिशन मजनू के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ ने ये भी बताया कि वो कियारा का नंबर स्पीड डायल में रखते हैं।
मनीष मल्होत्रा के कपड़े पहन सकते हैं कपल
हाल ही में सिद्धार्थ-कियारा को मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट किया गया था। रिपोर्ट्स हैं कि दोनों अपनी शादी की ड्रेस फाइनल करने पहुंचे थे। सिद्धार्थ और कियारा 7 फरवरी को शादी करेंगे, वहीं प्री-वेडिंग फंक्शन 5 और 6 फरवरी को रखे गए। जिनमें उनके करीबी और परिवार के लोग शामिल हुए।
रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग में टाइट सिक्योरिटी
सिद्धार्थ और कियारा की शादी जैसलमेर पैलेस होटल में होगी। शादी में सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी प्री-वेडिंग सेरेमनी भी पैलेस के अंदर ही हुई। सिक्योरिटी के लिए मुंबई से गार्ड्स भेजे गए हैं।
फिल्म अदल-बदल में साथ दिखेंगे सिद्धार्थ-कियारा
शेरशाह के बाद सिद्धार्थ कियारा फिर एक बार साथ नजर आएंगे। दोनों ने हाल ही में फिल्म अदल-बदल साइन की है जो एक रोमांटिक कॉमेडी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.