पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सोनू सूद, प्रवासियों के मसीहा के तौर पर जब से काम कर रहे हैं, तभी से लोग उनके पॉलिटिक्स में आने के कयास लगा रहे हैं। हालांकि सोनू ने अभी तक इन सारी बातों को खारिज ही किया है। लेकिन उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया कि उन्हें दस साल पहले पॉलिटिक्स में आने का ऑफर मिल चुका है।
5-10 साल बाद भी राजनीति में एंट्री संभव है
सोनू ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि एक एक्टर के तौर पर अभी मुझे लम्बा रास्ता तय करना है। उन सपनों के साथ, जिन्हें मैं लेकर आया था, वे अभी पूरे नहीं हुए हैं। मुझे लगता है कि उन्हें पूरा करना पहली प्राथमिकता है। राजनीति में जाने का कोई फिक्स टाइम नहीं होता, कोई काल नहीं निश्चित नहीं है। उसे 5 या 10 साल बाद भी जॉइन कर सकते हैं। मुझे 10 साल पहले ऑफर मिला था। अभी भी मिल रहे हैं, लेकिन मेरा कोई इंटरेस्ट नहीं हैं।
जिम्मेदारी मिली तो मदद नहीं कर पाऊंगा-सोनू
सोनू ने आगे कहा- मैं सोचता हूं कि मुझे वही चीजें करनी चाहिए, जिनमें मैं एक्सपर्ट हूं और उनके साथ न्याय कर सकता हूं। अगर मुझे कोई जिम्मेदारी दी जाती है तो मैं गांव और शहरों में लोगों की मदद करने नहीं जा पाऊंगा। जो सबसे जरूरी है। तो जब मैं उनका एक हिस्सा बन सकता हूं, उनके साथ रहकर उनकी सेवा कर सकता हूं तो मैं उसी बारे में सोचूंगा। फिलहाल एक एक्टर के तौर पर बहुत कुछ करना बाकी है। बहुत कुछ अचीव करना है। बाकी चीजों के लिए समय है।
What a way to begin the New Year. Here I am with one of India’s most admired & loved men—Amitji🙏 catch us at 9pm tonight on KBC unveiling my book, I’m no Messiah.
— sonu sood (@SonuSood) January 1, 2021
Happy beginnings for everyone around the global fraternity. Keep doing what you do best❤️ @SrBachchan @Meena_Iyer pic.twitter.com/MTIjpwstuo
सोनू ने बिग बी को दी अपनी किताब
हाल ही में सोनू सूद कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी किताब आई एम नो मसीह अमिताभ बच्चन को गिफ्ट की। सोशल मीडिया पर इन पलों को शेयर करते हुए सोनू ने लिखा- नए साल की बेहतरीन शुरुआत हुई है। मैं यहां देश के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले इंसान के साथ हूं। अमित जी, हमसे मिलें आज रात 9 बजे, केबीसी पर जहां मेरी किताब आई एम नो मसीह का अनावरण होगा। पूरी दुनिया सभी भाईयों के लिए एक खुशहाल शुरुआत। जो अच्छा लगे उसे करते रहो।
पॉजिटिव- आज आप बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अपने काम संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। सभी का सहयोग रहेगा। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए सुकून दायक रहेगा। न...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.