सोनू का नया काम:कहीं रेमडेसिविर भेजे कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर, इस बीच सोनू सूद ने नया काम शुरू किया, वीडियो में बोले- शादियों के लिए सम्पर्क करें

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सोनू सूद का नाम आते ही जेहन में यही बात आती है कि फिर किसी जरूरतमंद की मदद को आगे आए हैं। लेकिन इस बार उन्होंने एक नया काम शुरू किया है। जिसमें वे बैंड बजाते नजर आ रहे हैं। सोनू ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है- शादियों के लिए तुरंत संपर्क करें। दरअसल सोनू अपनी फिल्मों की शूटिंग भी करते जा रहे हैं। ऐसे में उनके इस टैलेंट की झलक भी देखने मिली।

सोनू ने भेजे इंजेक्शन और सिलेंडर
सोनू सूद ने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी के जरिए बताया है कि उन्होंने जरूरतमंदों को रेमडेसिविर और इंदौर में 10 ऑक्सीजन सिलेंडर भी भिजवाए हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ दिन पहले सेंट्रल गर्वनमेंट से ऑफलाइन एग्जाम्स को कैंसल करने की मांग भी की है। सोनू का कहना था कि देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में एग्जाम्स के लिए स्टूडेंट्स की जान जोखिम में डालना सही नहीं है।

खबरें और भी हैं...