दुआओं का असर:6 दिन में ही प्रवासियों के मसीहा सोनू सूद की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, फोटो पोस्ट कर दी जानकारी

2 वर्ष पहले

सोनू सूद कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। महज 6 दिनों के अंदर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। सोनू ने यह खबर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। जिसमें वे विकट्री साइन के साथ खुद के निगेटिव होने का इशारा भी कर रहे हें। सोनू पिछले साल लॉकडाउन के समय से ही प्रवासियों, मजदूरों, स्टूडेंट्स और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, ये उन लोगों की दुआओं का ही असर रहा कि वे हफ्ते भर के अंदर ही संक्रमण से ठीक हो गए।

आइसोलेशन में भी लगातार काम करते रहे
सोनू सूद होम आइसोलेशन के दौरान भी लगातार मदद के लिए एक्टिव रहे। उनकी टीम ने लगातार जरूरतमंदों के दवाओं, बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की मदद पहुंचाई। हालांकि सोनू को इस बात का मलाल रहा कि उनके पास आए कॉल्स के मुकाबले वे बहुत कम लोगों तक ही मदद पहुंचा सके।

अमृतसर में लगवाया था टीका
सोनू सूद को पंजाब में वैक्सीनेशन ड्राइव का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। वे 7 अप्रैल को वहां पहुंचे थे और अटारी बॉर्डर से वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत भी की थी। लोगों को अवेयर करने सोनू ने खुद भी कोरोना वैक्सीन लगवाया था। हालांकि इसके 10 दिन बाद ही वे संक्रमित हो गए थे।

खबरें और भी हैं...