बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी 5 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने दर्शकों को इम्प्रेस करते हुए महज दो दिनों में 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जिसके बाद अब ये फिल्म ओटीटी के दर्शकों के लिए आ रही है। फिल्म को दिसम्बर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किए जाने की तैयारी है।
हाल ही में आई इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म को दिसम्बर के पहले हफ्ते से नेटफ्लिक्स पर लाए जाने की तैयारी है। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द की जाएगी।
जल्द 100 करोड़ का कलेक्शन पूरा करेगी फिल्म
सूर्यवंशी फिल्म को देशभर की 3500 स्क्रीन और विदेश की 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। फिल्म ने शुक्रवार को 26.29 करोड़, शनिवार को 23.83 करोड़ और रविवार को 26.94 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। अब तक फिल्म ने 77.08 करोड़ रुपपए का कुल कलेक्शन किया है, हालांकि सोमवार का कलेक्शन आने के बाद इसके 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने का अनुमान है।
विदेश में भी हिट हुई सूर्यवंशी
फिल्म को विदेशों की 1300 स्क्रीन्स में रिलीज किय गया है जहां 3 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 3.29 मिलियन डॉलर यानि 24.37 करोड़ हुआ है।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, निकेतन धीर, सिकंदर खेर, जैकी श्रॉफ, कुमुद मिश्रा, जावेद जाफरी, राजेंद्र गुप्ता, विवान भतेना अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। इनके अलावा रोहित की पिछली कॉप यूनिवर्स फिल्म के सिंबा और सिंघम और रणवीर सिंह और अजय देवगन भी फिल्म में कैमियो रोल प्ले कर रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.