बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' से फिल्मी पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। साल 2018 में आई फिल्म 'जीरो' के बाद अनुष्का की ये पहली फिल्म है। इसी बीच एक्ट्रेस को आज एक इवेंट में स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस दौरान अनुष्का यलो टॉप में नजर आ रही है लेकिन वह काफी ज्यादा अनकंफर्टेबल दिखाई दे रही हैं और उनका टॉप लगातार हवा में उड़ता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, अनुष्का इवेंट पर पहुंची थीं और वहां काफी तेज हवा चल रही थी। जैसे ही ये वीडियो सामने आया सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। जहां एक तरफ कुछ यूजर्स अनुष्का के लुक की तारीफ कर रहे तो वहीं, कई लोग उनके कपड़ो पर कमेंट करते हुए नजर आए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'क्या फायदा ऐसे कपड़े पहनने का।' बता दें, अनुष्का शर्मा मां बनने के बाद फिर से फिल्मों में धमाकेदार वापसी करेंगी। देखें वीडियो...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.