एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सुहाना खान:सिंपल लुक में आईं नजर, वीडियो देख फैंस बोले- ये दीपिका पादुकोण लगने लगी हैं

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सुहाना एकदम सिंपल लुक में नजर आईं। जिसे देखने के बाद फैंस उनकी तुलना दीपिका पादुकोण से करने लगे।

सिंपल लुक में दिखीं खूबसूरत
इस वीडियो में सुहाना ग्रे कलर के क्रॉप टॉप और लाइट ग्रे कलर के कार्गो पैन्ट्स में दिखाई दीं। उनके इस लुक को ब्लैक गॉगल्स और व्हाइट स्नीकर्स के साथ कम्पलीट किया है। सुहाना जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंची, फैंस ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान उन्होंने बड़े ही अदब से एक- एक करके सबके साथ सेल्फी ली।

वीडियो देख यूजर्स ने की तारीफ
सुहाना के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, कितनी डाउन टू अर्थ हैं' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये दीपिका पादुकोण लगने लगी हैं'। ऐसे ही तमाम यूजर्स ने सुहाना की तारीफ की हैं।

बता दें सुहाना, जल्द जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।