सनी लियोनी और डेनियल वेबर की शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सनी ने डेनियल के नाम सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट लिखते हुए एक फोटो शेयर की है। सनी ने लिखा, 'उस इंसान को हैप्पी एनिवर्सरी जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं। मैं प्रार्थना करती हूं कि हम जब तक साथ रहें जब तक हमारी आखिरी सांसें ना आ जाएं।'
वैसे रील लाइफ में सनी को हमेशा बोल्ड अवतार में देखा गया है, लेकिन रियल लाइफ में वह काफी सॉफ्ट स्पोकन इंसान हैं। यह बात उनके पति डेनियल वेबर ने बताई थी। कुछ सालों पहले एक इंटरव्यू के दौरान सनी और डेनियल ने अपने रिश्ते पर बात की थी।
लास वेगास में हुई थी मुलाकात
डेनियल कहते हैं, "मैंने सनी को पहली बार लास वेगास के एक रेस्टोरेंट में देखा था। मैं वहां अपने बैंड के शो करने गया था और सनी दोस्तों के साथ छुटि्टयां बिताने आई थीं। मुझे उनसे पहली नजर में प्यार हो गया था। मेरा एक दोस्त उन्हें जानता था।"
वहीं सनी ने कहा था, "उस दिन डेनियल मेरे पास आए और मेरा नाम पूछकर अपनी टेबल पर चले गए। उसके बाद जब भी मैं उस रेस्टोरेंट में जाती तो एक फूलों का गुलदस्ता मुझे मिल जाता। डेनियल की वही अदा मुझे भा गई।"
लेकिन सनी ने 'हां' इतनी आसानी से नहीं कहा था। वे बताती हैं, "डेनियल हर सुख-दुख में मेरे साथ रहे। हम जब मिले थे, तब मैंने अपनी मां को खोया था। मैं डिप्रेशन में थी। जिंदगी से इतनी निराश हो चुकी थी कि कोई भी लड़का मेरी हालत देखता तो शायद मुझे छोड़कर चला जाता, लेकिन डेनियल वहीं डटे रहे। तीन साल डेट करने के बाद हमने शादी कर ली। फिर मेरे पिता की मौत हो गई, तब भी उन्होंने मुझे संभाला।" वहीं डेनियल के अनुसार, सनी की बदौलत वे अपने परिवार का महत्व जान पाए और उनके करीब आए।
दोनों की हॉबीज एक जैसी
दोनों को एडवेंचरस स्पोर्ट्स पसंद है, फिटनेस फ्रीक हैं और शॉपिंग उनकी कमजोरी है। शॉपिंग करते वक्त कॉम्पिटिशन होता है कि किसने क्या-क्या खरीदा है। डेनियल बताते हैं, "हम फिटनेस फ्रीक हैं और साथ वर्कआउट करते हैं। घर के एक कमरे में जिम बनाया है। आसपास के जिम की भी मेंबरशिप ली है। फ्री टाइम में हम वर्कआउट करते हैं।" सनी को घूमना-फिरना पसंद है, खासकर समंदर वाली जगहें। वे कहती हैं, "मैंने अपने पेरेंट्स की अस्थियां समंदर में प्रवाहित की थीं। वहां जाकर लगता है कि वे मेरे पास हैं। डेनियल को हर बर्थ-डे पर एडवेंचरस ट्रिप पैकेज ही गिफ्ट करती हूं।'
सनी और उनका गुस्सा
डेनियल ने कहा था, "सनी में बहुत धैर्य है, लेकिन उनका गुस्सा बहुत खतरनाक है। जब भी उन्हें गुस्सा आता है तो मैं उनके सामने जाने की हिम्मत भी नहीं करता। मैं चाहता हूं कि उसका गुस्सा थोड़ा कम हो जाए।" वहीं सनी का कहना है, "सिर्फ मुझे गुस्सा नहीं आता है। डेनियल भी गुस्सैल हैं। उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है। मैं चाहती हूं कि वे इसके साथ दूसरों पर जल्दी भरोसा करने की आदत सुधार लें।" सनी ने बताया था कि उनकी शादी पूरे रीति-रिवाजों से हुई थी। दिन में गुरुद्वारे में फेरे लिए और शाम को यहूदी रीति-रिवाज से शादी हुई थी। तीन दिन फंक्शंस चले थे। अब दोनों तीन बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.