पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को जमानत मिल गई है। 28 दिन तक जेल की हवा खाने के बाद रिया 7 अक्टूबर को रिहा होकर अपने घर पहुंची। उनकी रिहाई के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पोस्ट शेयर की है।
पोस्ट में श्वेता ने ब्राजीलियन नॉवेलिस्ट पाउलो कोएलो का कोट शेयर करते हुए लिखा, ''हमें अभी तक हमारे सभी सवालों का जवाब नहीं मिले। लेकिन, हमारे पास अभी भी धैर्य, हिम्मत और विश्वास और भगवान हैं।''
श्वेता द्वारा शेयर किए गए कोट में लिखा था, ''हमें धैर्य के साथ सबसे कठिन समय में भरोसा बनाए रखना चाहिए। ये हमें निराश ना होने की हिम्मत देता है।''
सुशांत की मौत के बाद से ही श्वेता उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर कई कैम्पेन चला रही हैं। उनकी इस पोस्ट से साफ जाहिर है कि वो रिया की रिहाई से खुश नहीं हैं लेकिन वह हिम्मत भी नहीं हार रही हैं।
View this post on InstagramWe might not have all the answers yet...but we have #Patience #Courage #Faith #God 🙏❤️🙏
A post shared by Shweta Singh kirti (SSK) (@shwetasinghkirti) on Oct 7, 2020 at 10:31pm PDT
सुशांत के पिता ने दर्ज कराया है धोखाधड़ी का केस
सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ 15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का केस पटना के राजीव नगर थाने में दर्ज करवाया था। इसे आधार मानते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।
इस मामले में एक्ट्रेस से तीन बार पूछताछ की जा चुकी है। हालांकि, ईडी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की है। इसी केस की जांच के दौरान सुशांत के बैंक खाते का फॉरेंसिक ऑडिट भी किया गया।
सुशांत के बैंक खाते की फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट में भी कुछ संदिग्ध ट्रांजेक्शन होना नहीं पाया गया। हाल ही में सामने आई खबरों के मुताबिक सुशांत के सभी बैंक खातों में पिछले 5 साल के दौरान 70 करोड़ का लेन-देन हुआ, जिसमें से सिर्फ 55 लाख रुपए ही रिया चक्रवर्ती से जुड़े पाए गए हैं। ज्यादातर पैसा यात्रा, स्पा और गिफ्ट खरीदने पर खर्च किया गया था।
परिवार के वकील ने रिया को कहा-मास्टरमाइंड
सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह के बेटे वरुण सिंह ने रिया की जमानत पर कहा, चूंकि मास्टरमाइंड (रिया) अभी जमानत पर बाहर है। यह एनसीबी और सुशांत मामले के लिए एक बड़ा झटका है। एजेंसी देश में 1.35 लाख करोड़ के ड्रग सिंडिकेट को लेकर जांच कर रही थी, ऐसे में जो लोग इस अपराध सिंडिकेट के सदस्य हैं उन्हें इससे बड़ी राहत मिली है।
उन्होंने यह भी कहा कि अब सबूतों के साथ छेड़छाड़ भी हो सकती है और गवाहों को प्रभावित करने का काम भी हो सकता है।
पॉजिटिव- आज आसपास का वातावरण सुखद बना रहेगा। प्रियजनों के साथ मिल-बैठकर अपने अनुभव साझा करेंगे। कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा बनाने से बेहतर परिणाम हासिल होंगे। नेगेटिव- परंतु इस बात का भी ध...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.