दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है। हालांकि सुशांत की फैमिली उनकी मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड में चलने वाले नेपोटिज्म को मानती है। ऐसे में एक बार फिर सुशांत की बहन मीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर सुशांत की फोटो शेयर कर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर तंज कसा है।
सुशांत का ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड को बर्बाद करने के लिए काफी है
सुशांत की बहन मीतू ने अपने पोस्ट में 'ब्रह्मास्त्र' का जिक्र करते हुए लिखा, 'सुशांत का ब्रह्मास्त्र इस बॉलीवुड को बर्बाद करने के लिए काफी है। बॉलीवुड हमेशा लोगों पर राज करना चाहता था, आपसी रिस्पेक्ट और ह्यूमिलिटी दिखाने के लिए कभी नहीं रुकता। हम ऐसे लोगों को अपने देश का चेहरा कैसे बना सकते हैं, जिनकी मोरल वैल्यूज इतनी ज्यादा हैं। ढोंग करके पब्लिक का दिल जीतने की उनकी कोशिश बेकार हो चुकी है। क्वालिटी और मोरल वैल्यूज ही ऐसी चीजें हैं, जो तारीफ और इज्जत पा सकेंगी।'
फैंस ने की सुशांत के लिए जस्टिस की मांग
सुशांत की बहन की पोस्ट को देखने के बाद लोगों को लग रहा है कि उन्होंने इस पोस्ट के जरिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' पर निशाना साधा है। वहीं लोग मीतू के इस पोस्ट पर कमेंट कर सुशांत के लिए जस्टिस की मांग कर रहे हैं।
14 जून 2020 को हुआ था सुशांत का निधन
सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून 2020 को 34 साल की उम्र में निधन हो गया था। वो मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत के बाद देश की तीन बड़ी एजेंसी CBI, NCB और ED उनके डेथ केस में इन्वॉल्व्ड हैं, लेकिन अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि उनकी मौत कैसे हुई थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.